Agniveer Recruitment 2024: 25000 अग्निवीर पदों के लिए आवेदन, अंतिम तीथी 21 मार्च

Agniveer Recruitment 2024: Agnipath Yojna अग्निपथ योजना, अग्निवीर पदों के लिए आवेदन, Agniveer Recruitment 2024,  अप्लाई Online Latest News  अग्निपथ योजना के तहत 25000 अग्निवीरो की भर्ती की जानकारी हिंदी में। 

अग्निपथ योजना भारत सरकार  दवारा शुरू की गई योजना है, जिसके तहत भारतीय सेना में  सेनिको की भर्ती की जा रही है ।

इस योजना के तहत भारतीय युवाओ को सशत्र बलो में अपने सेवा देना का अवसर  मिलेगा ।

इस योजना के तहत सेना में भर्ती होने वाले सेनिको को “अग्निवीर’ नाम से जाना जायेगा।

अग्निपथ योजना की घोषणा 16 जून 2022 को हुई थी।

Agniveer Recruitment 2024- योग्यता, उम्र एवं आवेदन कैसे करे?

Indian Army ने अग्निवीरो की भर्ती का  शेड्यूल जारी कर दिया है।

भारतीय सेना दवारा अग्निवीरो के  25 000 पदों पर भर्ती की घोषण की गई है ।

8 फरवरी 2024 से  रिक्तियों के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना के  आधिकारिक वेब पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं।

अग्निवीर भर्ती 2024 के लिए पदों की संख्या, योग्यता / पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया इस पोस्ट में दी गई है। अग्निवीर भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी  को आधिकारिक वेब पोर्टल के द्वारा Online Apply करना होगा।

विभाग  भारतीय सेना 
पद का नाम  अग्निवीर 
भर्ती की प्रारम्भ तिथि  8 फरवरी 2024
भर्ती की अंतिम तिथि   21 मार्च 2024
परीक्षा तिथि  जल्द जारी होगी 
प्रशिक्षण अवधि 10 सप्ताह से 6 माह तक 
उम्र सीमा ( Age Limit ) 17 ½ से 21 वर्ष
आवेदन करने का तरीका ऑनलाइन ( Online ) 
चयन प्रक्रिया  लिखित परीक्षा, शारीरिक और चिकित्सीय स्वास्थ्य ( Physical and Medical Fitness )
ऑफिसियल वेबसाइट  https://www.joinindianarmy.nic.in

निम्नलिखित अग्निवीर पदों की भर्ती जारी की गई गई –

  1. General Duty (All Arms)
  2. Tech (All Arms)
  3. Office Assistant / Store Keeper Technical (All Arms)
  4. Tradesmen (All Arms) 10th pass
  5. Tradesmen (All Arms) 8th pass
  6. General Duty Women in Corps of Military Police

सभी पदों के लिए उम्र सीमा  17 ½ से 21 वर्ष है ।

उपरोक्त विभिन्न पदों के लिए ग शैक्षणिक योग्यता अलग अलग है जो की कक्ष 8 से कक्षा 12/ हाईसेकेंडरी है।

Disclaimer- पूर्ण और सही जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे – https://www.joinindianarmy.nic.in/

यह भी पढ़े-

Pradhan Mantri Suryoday Yojana 2024 : सब्सिडी का लाभ उठाये सीधे बैंक खाते में

Leave a Comment