Baby Pillow बच्चे बहुत प्यारे और नाजुक होते है | सभी माता -पिता अपने बच्चो को बहुत प्यार करते है उनकी हर बात को समझने की कोशिश करते है और उनका ख्याल रहते है नवजात बच्चो ( Newborn ) का तो ख़ास तोर पर ध्यान रखना पड़ता है |
नवजात बच्चे अधिकांश समय सोते रहते है और सिर्फ दूध (Milk ) ही पीते है | नवजात बच्चे के सोने ( Sleep ) का भी ख़ास ध्यान रखना चाहिए इनके बिस्तर और ओढ़ने- बिछोने ( Baby Bedding & Pillows ) का खास ध्यान रखा चाहिए |
आज इस लेख में हम बात कर रहे है Baby Pillow की | क्या छोटे बच्चो ( Newborns ) को बेबी पिलो लगाना चाहिए या नहीं?
क्या छोटे बच्चो को Baby Pillow लगाना चाहिए या नहीं | What age is it safe for a baby to have a pillow?
2 साल तक के बच्चो को बेबी पिलो नहीं लगाना चाहिए क्युकी इनकी हड़िया ( Bones ) बहित लचीली होती है और Pillow का उपयोग करने से इनके आकर में परिवर्तन आ सकता है इसलिए इस बात का खास ध्यान रखे |
2 साल से बड़े बच्चो को भी सिर के लिए पिलो की जरुरत नहीं होती लेकिन बच्चे जब थोड़ा बैठने लग जाये तो उनकी पीठ को सहारा देने के लिए बेबी पिलो का उपयोग कर सकते है | कई बार हम बच्चे के आस पास भी पिलो लगा देते है की कंही बच्चा लुड़कर बेड से निचे नहीं गिर जाये |
बच्चो के लिए किस तरह के Pillow का उपयोग करना चाहिए | Which type of baby pillow is best?
हर माँ चाहती की वो अपने बच्चे का विशेष ख्याल रखे | जैसे बच्चो के उपयोग से जुडी हर चीज का बहुत खास ध्यान रखा जाता है वैसे ही हमें इनके उपयोग के लिए बेबी पिलो लेते समय भी कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जैसे –
- Newborn Pillow बनाने में काम में लिया जाने वाले कपडे का मेटेरियल बहुत अच्छा होना चाहिए |
- यह बहुत सॉफ्ट ( सॉफ्ट ) और मुलायम होना चाहिए |
- पिलो का शेप या आकर (Size ) बच्चे के लगाने के अनुसार ही चाहिए और ज्यादा मोटा और कठोर ( Hard ) नहीं होना चाहिए |