Scooter Battery आजकल बहुत ही Demanding Product है | पिछले कुछ सालो से बिना गैर वाले स्कूटर ( Without Gear Scooter ) का बहुत अच्छा बहुत मार्किट रहा है और लगातार स्कूटर की मांग भी बढ़ती जा रही है |
Scooter की मांग बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है की इसको चलाना बहुत ही आसान है | स्कूटर को सभी उम्र के लोग आसानी से चला लेते है |
यह सिर्फ Race से चलता है इसमें कोई भी गैर का सिस्टम ( Gear System ) नहीं होता इसलिए इसको आराम से चला सकते है | स्कूटर में स्पेस भी बहुत अधिक होता है |
आइये जानते है स्कूटर बटेरी के बारे में विस्तार से कोनसी बैटरी लेनी चाइये और किन बातो का ध्यान रखना चाहिए |
Scooter Battery में क्या समस्या होती है और उसको कैसे सही करे –
नए Scooter Battery में तो कोई समस्या नहीं होती है लेकिन जैसे जैसे स्कूटर पुराना होता जाता है Scooter Battery Problems करने लग जाती है |
Scooter Battery की भी एक लाइफ होती है जो की किलोमीटर के हिसाब से होती है कुछ किलोमीटर चलने के बाद इसको बदलना ही पड़ता है |
कई बार हम किसी स्कूटर को बहुत दिनों तक नहीं चलाते है तो Scooter Battery Down / वीक हो जाती है और बहुत बार Self Start बटन दबाने पर भी Start नहीं होती |
अगर Battery Charge नहीं हो रही है तो Battery Charger Problem भी हो सकती है या Electric Wire Problem भी हो सकता है |
Scooter Start Switch ख़राब होने पर Scooter Start नहीं होगा | आप Switch बदल कर भी देख सकते है |
स्कूटर में स्विच के साथ किक स्टार्ट का भी ऑप्शन होता है | आप किक मारकर स्टार्ट करे |
दूसरी बैटरी लगा के देख सकते है|
स्कूटर में 12 Volt की लीथीयम बेट्टेरी लगी होती है | स्कूटर बैटरी को मल्टीमीटर की सहायता से चेक कर सकते है |
बैटरी का वजन करीब 2 किलो होता है और इसकी कीमत लगभग 850/- रुपए से शुरू होती है |
बहुत सी कम्पनिया नई स्कूटर बैटरी पर 2 साल तक की भी वारंटी देती है |
Electric Scooter Vs Petrol Scooter Comparison
पेट्रोल की रेट्स जिस तरह से दिनों दिन बढ़ती जा रही Electric Battery Scooter की मांग भी बहुत बढ़ रही है |
Electric Battery Scooter में Charging Battery होती है जिसको चार्ज करके आप स्कूटर चला सकते है |
ये Electric Scooter एक बार चार्ज करने पर 40 से 60 किलोमीटर एक समय में चल जाते है |
दोनों तरह के स्कूटर की अलग अलग तरह की खासियत है |
इलैक्ट्रिक स्कूटर चलने में आपको किसी भी तरह का परिवहन रजिस्ट्रेशन नहीं करना पड़ता और न ही किसी नंबर प्लेट की जरुरत है |
इसे चलने के लिए आपको आपको कोई भी लाइसेंस ( Driving Licence ), हेलमेट और इन्शुरन्स की जरुरत नहीं है और न ही इनके पुलिस चालान है |
जबकि पेट्रोल स्कूटर में इन सभी की जरुरत होती है |
इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड 50 से 80 किलोमीटर ही होती है जो की पेट्रोल स्कूटर की स्पीड के मुकाबले कम होती है |
पेट्रोल स्कूटर का पिक- अप पावर अच्छा होता है |
पेट्रोल स्कूटर को स्टार्ट करने के लिए दो ऑप्शन ( किक और सेल्फ ) होते है जबकि इलेक्ट्रिक स्कूटर में केवल स्विच स्टार्ट ही होता है |
Electric Scooter पोलुशन फ्री होता है | इसलिए सरकार इलेक्ट्रिक वाहन ( Electric Vehicle ) को प्रोमोट कर रही है और आने वाला समय भी इलेक्ट्रिक वाहन का ही रहेगा |
इलेक्ट्रिक स्कूटर रनिंग कॉस्ट-
स्कूटर बेटरी को लगभग 8 घंटे चार्ज करना पड़ता है तब ये 40 से 50 किलोमीटर चलती है जो की पेट्रोल के मुकाबले 15 से 20 % तक सस्ता पड़ता है |
पेट्रोल स्कूटर का मेंटिनेंस बहुत महंगा पड़ता है | इसे हर 2000 किलोमीटर के बाद सर्विस करवाना पड़ता है जिसका खर्च लगभग 1000 रुपए आता है |
इसके अतरिक्त पार्ट्स का चार्ज भी अलग लगता है |
वंही इलेक्ट्रिक स्कूटर में इस तरह का मेंटिनेंस खर्चा नहीं है |
इलेक्ट्रिक स्कूटर का बड़ा खर्चा इसकी बैटरी का होता है जो की लगभग 17000 रुपए की लगती है |