Covid-19 Vaccination Registration on CoWin 2.0 – कोवीड-19 वेक्सीन रजिस्ट्रेशन कैसे करे-
Covid-19 Vaccination Registration-भारत के सभी लोगो के लिए बड़ी राहत की खबर है की अब पूरा एक साल इन्तजार करने के बाद कोरोना का वेक्सीन/टीका अब शुरू हो गया है | बुजर्गो के लिए कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा रहा है |
1 मार्च 2021 से भारत में अब 60 साल से ऊपर के लोगो के लिए और 45 साल से अधिक उम्र वाले वो लोग जो कसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है उन लोगो का Covid-19 की वैक्सीन/टीकाकरण शुरू हो गया है |
Covid-19 Vaccination Registration के लिए केंद्र सरकार ने गाइड लाइन जारी कर दी है |
Vaccination के लिए पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा उसके बाद आप टीका लगवा सकते है |
यहाँ कुछ आसान से स्टेप्स है उनको फॉलो करिये और CoWIN 2.0 App पर रजिस्ट्रेशन करे –
Covid-19 का टीका कोनसे हॉस्पिटल में लगेगा –
देश के सरकारी अस्पताल / स्वास्थ्य केंद्र / आयुष्मान योजना से जुड़े निजी अस्पताल और निजी अस्पतालों में टीका लगवा सकते है |
सरकारी अस्पताल यह मुफ्त में लगेगा |
निजी अस्पतालों ( Private Hospitals ) में कोवीड -19 के टीके के लिए आपको 250 रुपए चुकाने पड़ेंगे |
कौन-कौन Covid-19 का टीका लगवा सकते है ?
वे लोगो जिनकी आयु 60 वर्ष या 60 से अधिक है वो Covid-19 की वक्सीनशन लगवा सकते है |
इसके अलावा वे लोग जिनकी आयु 45 वर्ष या 45 से अधिक है लेकिन अगर वो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है तो Covid-19 का टीका लगवा सकते है | गंभीर बीमारियों की सूचि में 20 बीमारिया शामिल की है वो इस प्रकार है –
- ह्रदय रोग , पिछले 1 साल में हार्ट अटेक आया हो , आर्टरी डिजिस, बायपास सर्जरी , हाइपरटेंशन
- हार्ट ट्रांसप्लैंट , हार्ट 40% से ज्यादा ख़राब हो
- पिछले 10 वर्ष से डायबिटीज की दवा ले रहे हो
- बीपी / मधुमेह के कारण स्ट्रोक
- किडनी ख़राब हो / डायलसिस
- किडनी / लिवर ट्रांसप्लांट
- गंभीर साँस की बीमारी
- कैंसर
- HIV
- सिकलसेल
- बोनमेरो में खराबी
- आदि कई गंम्भीर बीमारी
उपरोक्त रोगो को प्रमाणित के लिए सर्टिफिकेट होना चाहिए जो किसी रजिस्टर्ड मेडिकल प्रेक्टिशनर से अटेस्टेड हो |
How to Covid-19 Vaccination Registration on CoWIN 2.0 – कोवीड-19 वेक्सीन रजिस्ट्रेशन कैसे करे-
Covid-19 वक्सीनशन के लिए पहले आपको Appointment लेना पड़ेगा और Appointment लेने के लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा |
Covid-19 Vaccination Registration के लिए सबसे पहले आपको Co-WIN 2.0 Vaccinator App/Website पर अपना रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा |
Co-WIN 2.0 पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे –
रजिस्ट्रेशन करने के लिए Goole Play Store से आपको Co-WIN Vaccinator App डाउनलोड/ इनस्टॉल करना पड़ेगा | Co-WIN App 2.0 सभी मोबाईल वर्जन जैसे Android, IOS, KaiOS etc पर उपलब्ध है |
इसके लिए आरोग्ये सेतु App से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है | आरोग्य सेतु Aap जब आप Open करेंगे तो ऊपर राइट कार्नर में CoWIN पर क्लिक करे और लिंक से आप Co-WIN 2.0 App पर पहुंच जायेंगे |
रजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे – Covid-19 Vaccination Registration
STEP-1
यहाँ दिए गए लिंक को ब्राउज़र में खोले/ओपन करे-
अपना मोबाईल नंबर डाले
आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसको यंहा सबमिट करे
STEP-2
यहाँ आप आपके पास जो भी पहचान पत्र / ID ( Identity Proof ) है वो Select सेलेक्ट करिये |
यंहा Identity Proof के लिए निम्न विकल्प Options है –
- आधार कार्ड ( Aadhar Card )
- मतदाता पहचान पत्र ( Voter Id Card )
- परिवहन लाइसेंस ( Driving Licence )
- पेन कार्ड ( PAN Card )
- पासपोर्ट ( Passport )
- पेंशन बुक ( Pension Passbook )
- NPR Smart Card
इनमे से कोई भी पहचान पत्र ( Identity Proof ) हो उसको चुनिए /सेलेक्ट कीजिये
अपना नाम , पहचान पत्र नंबर , लिंग और जन्म दिनांक Submit करिये |
इसके बाद आपके नाम यहाँ ADD हो जायेंगे
STEP-3
Add More पर क्लिक करके आप अपने परिवार के किसी और सदस्य को यहाँ Add कर सकते है | एक मोबाईल नंबर पर आप 4 लोगो के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है |
अब जिनका भी वक्सीनशन करना है उसके नाम के आगे Box में Check Mark चुनिए/सेलेक्ट करिये|
सभी नाम के साथ साथ एक Calendar दिख रहा है इस पर Click करके Appointment का Date/दिनांक Select/सेलेक्ट कर |
STEP-4
Next में अपना State/राज्य , City/जिला और आपके घर के नजदीक का Pin code/पिनकोड को चुनिए | इसके बाद आपके नजदीक का vaccination center search का लीजिये –
STEP-5
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपके पिन-कॉड के अनुसार आपको हॉस्पिटल्स के नाम दिए हुवे है |
यंहा ध्यान रहे जो निजी अस्पताल है उनके सामने Paid लिखा है वहां आपको 250 रस देने पड़ेंगे और इसके अतरिक्त जो सरकारी अस्पताल है वंहा ये Free है तो जो आपके सही लगे उसको चुन ले और BOOK/Submit कर दे |
ये सबमिट होने के बाद आपको एक डाउनलोड लिंक ( Download ) मिलेगा जिस पर क्लिक करके इसका Print out भी ले सकते है |
आपको यंहा हॉस्पिटल के नाम के निचे Time भी दिया हुवा है तो उस समय पर जाकर टिका लगवा ले |
Covid-19 Vaccination रजिस्ट्रेशन के बाद इन बाते ध्यान रखे-
आपने जो भी Identity Proof यहाँ चुना है वो अपने साथ रखे |
अगर आपको पहले से कोई भी बीमारी है तो उसका सर्टिफिकेट अपने साथ रखे और चिकत्सक से परामर्श ले |
अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1075 पर संपर्क करे और Website पर देखे |
आप इसे अपने Facebook/Twitter/Instagram Accounts पर Share कर सकते है ताकि आपके सभी दोस्तों तक ये जानकारी पहुंच सके |
CoWin रजिस्ट्रेशन के लिए क्लिक करे
Covid-19 Vaccination Registration on CoWIN 2.0-Update 3-3-2021
निजी अस्पतालों में टीकाकरण की सुबह 9 से श्याम 5 बजे तक की समय बाध्यता को खत्म कर दिया है | अब किसी भी समय टीका लगवा सकते है |