Elon Musk Kon Hai | Elon Musk Biography in Hindi
Elon Musk Kon Hai? अपनी दूरगामी सोच की वजह से एलन मस्क पूरी दुनिया में Genius Entrepreneur के नाम से बहुत प्रसिद्द है | Forbs के अनुसार एलन मस्क दुनिया के सबसे आमिर व्यक्ति बन गए है उन्होंने Jeff Bezos ( अमेज़न के सीईओ ) को भी पीछे छोड़ दिया |
उनकी कुल संपत्ति $185 बिलियन से ज्यादा हो गई है | आखिर कौन है एलन मस्क और क्यों इतना फेमस है ?आइये जानते है-
एलन मस्क की बायोग्राफी | Elon Musk biography in hindi
जन्म स्थान – एलन मस्क को अमेरिकी उधमी के रूप में जाना जाता है | Elon Musk का जन्म दिनांक 28 जून 1971 को साउथ अफ्रीका के Pretoria शहर में हुवा था |
पिता ( Elon Musk’s Father )– एलन मस्क के पिता का नाम – ERROL MUSK था और पेशे से वो एक इंजिनियर और पायलट थे |
माता ( Elon Musk’s Mother )- एलन मस्क की माता का नाम- Maye Musk था और वो एक मॉडल और डाइटिशयन थी |
भाई ( Elon Musk’s Brother ) – Kimba
बहन ( Elon Musk’s Sister ) – Tosca
Elon Musk को बचपन से किताबे पढ़ने का और कंप्यूटर प्रोगरामिंग ( Computer Programming ) का बहुत शोक था |
ISAAC ASINOV उनके पसंदीदा लेखक थे | Musk का बचपन भी बहुत उतार चढ़ाव से गुजरा | जब वो 10 साल के थे तो उनके माता पिता का तलाक हो गया था |
Musk’s Education | एलन मस्क की शैक्षणिक योग्यता
12 वर्ष की कम आयु में ही उन्होंने BLASTER नाम से कंप्यूटर गेम बनाया और जिसको उन्होंने एक स्थानीय मैगजीन को 500 डॉलर में बेचा था |
जब Elon 17 वर्ष के थे तो Queen University से अपने स्नातक की पढ़ाई शुरू की यंहा उन्होंने 2 साल तक पढ़ाई की इसके बाद वो University of Pennsylvania में चले गए |
सन 1992 में University of Pennsylvania से उन्होंने फिज़िक्स से बेचलर और साइंस ( Bachelor of Science ) की डिग्री ली |
सन 1995 में Musk पीएचडी की डिग्री लेने के लिए केलिफोर्निया चले गए लेकिन यंहा 2 दिन बाद ही उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी |
Musk’s Companies – एलन मस्क की बिजनेस शुरुवात –
सन 1999 में ेलों मुश्क ने अपने भाई किम्बा के साथ मिलकर कंप्यूटर सॉफ्टवेर कंपनी Zip2 की शुरुवात की और बहुत अच्छा मुनाफा कमाकर बेच दिया |
इससे मिले पैसे से उन्होंने 1999 में X.com के नाम से एक कंपनी बनाई जिसको लोग आज PayPal के नाम से जानते है |
PayPal एक मनी ट्रांजिक्शन ( Money Transaction ) कंपनी है | वर्ष 2002 में eBay ने PayPal को 165 मिलियन डॉलर में खरीद लिया था |
2002 में SpaceX कंपनी की शुरुवात की और अंतरिष्क अन्वेषण तकनिकी पर काम करना शुरू कर दिया | मस्क का कहना है की भविष्ये में इंसान दूसरे गृह पर रह सकता है | सपकेक्स मंगल गृह पर इंसान को बसाने के मिशन पर काम कर रही है |
2003 में टेस्ला मोटर्स ( Tesla Motors ) इलेक्ट्रिक कार कंपनी की शुरुवात की | इस वर्ष Tesla Motors ने $700 बिलियन का कारोबार किया जो कई कंपनियों के कारोबार से बहुत अधिक है |
ये कंपनी कार निर्माण के साथ ही कार के पार्ट्स और बेटरिया भी बना रही है जिसको अन्य कार कंपनियों को बेचा जाता है |
Musk 2012 में उस समय सुर्खियों में आये जब उनकी कंपनी SpaceX ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर राकेट भेजा |
2016 में उन्होंने सोलर सिटी ( Solar City ) कंपनी को ख़रीदा जो Sustainable Energy Creation पर काम करती है |
Online Hotel Room Booking? इन बातो का जरुर ध्यान रखे वरना हो सकता है नुकसान
STARLINK in India – भारत में Starlink ने Internet Service शुरू की 2021-
हाल ही में एलन मस्क की SpaceX कंपनी ने STAR LINK नाम से इंटरनेट सर्विस भारत में शुरू की है |
SpaceX एक AieSpace कंपनी है |
यह Internet Service अभी भारत के अहमदाबाद और इंदौर शहर में शुरू की है |
एलन मस्क ने बताया की आने वाले समय में स्टार लिंक 300 Mbps तक की इंटरनेट स्पीड उपभोक्ताओ को उपलब्ध करवाएंगी |
अभी ये 50-150 Mbps तक की इंटरनेट स्पीड से शुरुवात करंगे |