Lata Mangeshkar Latest News-लता मंगेशकर भारत की मशहुर गायिका है | संगीत की दुनिया में इनकी बहुत खास पहचान है | इनका जन्म 28 सितम्वर 1929 को इन्दोर में हुवा था इनके पिताजी का नाम दीनानाथ मंगेशकर था जो की उस समय के जाने माने ज्योतिषविद और संगीत शिक्षक थे |
बचपन में इनका नाम हेमा था जब ये बड़ी हुई तो इनके पिताजी ने इनका नाम बदलकर लता रखा था | 5 साल की कम उम्र से ही लता जी ने संगीत का प्रक्षिशण लेना शुरू कर दिया था |
2001 में लता दीदी की भारत सरकार ने भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “भारत रत्न” से समानित किया गया था|
इन्होने हिंदी संगीत के अलावा भी कई अलग अलग भाषा में गाने गए है |
लता मंगेशकर जी की मधुर आवाज की वजह से इन्हे भारत की “स्वर्ण कोकिला” भी कहा जाता है |
लता मंगेशकर के सदाबहार गाने
- लग जा गले के फिर ये हसी रात हो न हो
- ये गालिया ये चोबारा यंहा आना न दुबारा फिल्म का नाम – प्रेम रोग
- जिंदगी इम्तहान लेती है
- तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा तो नहीं
- जिंदगी प्यार का गीत है ( फिल्म – सौतन )
- बना के क्यों बिगाड़ा रे ( फिल्म – जंजीर )
- वादा न तोड़ ( फिल्म – दिल तुझको दिया )
- शीशा हो या दिल हो ( फिल्म – आशा )
- परदेस जा के पदेसिया
- सोलह बरस की बाली उम्र ( फिल्म – एक दूजे के लिए )
- हमने सनम को खत लिखा
- सुन साहिबा सुन प्यार की धुन ( फिल्म – राम तेरी गंगा मिली हो गई )
- कोरा कागज था ये मन मेरा
- आज फिर जीने की तमन्ना है
- में चली में चली
- मेरे खवाबो में जो आये
लता मंगेशकर जी के बारे में नवीनतम खबरे | Lata Mangeshkar Latest News
मंगलवार को भारत के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर लता मंगेशकर जी ने गहरा शोक व्यक्त किया और उनकी आत्मा की शांति की दुआ की | ट्विटर पर लता के दवारा किया गया ट्वीट –