LTCG Tax & STCG Tax kya Hota Hai | म्यूच्यूअल फण्ड में कैपिटल गेन टैक्स

LTCG Tax & STCG Tax – Equity Oriented Mutual Funds और  शेयर्स के बेचने पर होने वाले   मुनाफे पर यूनियन बजट 2018 में  सरकार दवारा लागु किया गया था |

आइये जानते है LTCG Tax & STCG Tax क्या है, 2018 के बजट से ये निर्धारित  टैक्स कितना लगता है विस्तार से –

LTCG Tax & STCG Tax क्या है?

STCG TAX ( Short Term Capital Gain Tax ) क्या होता है-

STCG Tax का मतलब शार्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स होता है | अगर आप एक साल  ( Holding Period ) या उससे कम समय  में अपने  म्यूच्यूअल फण्ड ( Mutual Funds )  या शेयर ( Shares /Stocks)  को बेचकर अपना पैसा ( Money )  ले लेते  है तो जो मुनाफा ( Profit )  आपको इस पर मिला है इस मुनाफे के ऊपर( On Profit ) Short Term Capital Gain Tax लगता है |

Equity Oriented Mutual Funds  और Listed Shares के लिए एक साल से कम की अवधि  जबकि Debt Oriented Mutual Funds के लिए 3 साल से कम की अवधि इसके लिए निर्धारित की गई है |

शार्ट टर्म कैपिटल टैक्स अभी 15% है और 4% सेस है |

LTCG Tax ( Long Term Capital Gain Tax ) क्या होता है –

LTCG Tax का मतलब लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स होता है | अगर आपका म्यूच्यूअल फण्ड ( Mutual Funds )  या शेयर ( Shares ) में किया गया गया निवेश एक वर्ष से अधिक अवधि ( Holding Period ) के लिए है तो  इस पर होने वाले मुनाफे ( On Profit ) पर लगने वाले टैक्स को Long Term Capital Gain Tax कहते है |

अगर आपके शेयर / म्यूच्यूअल फण्ड पर मिलने वाला मुनाफा ( Profit ) एक लाख या उससे अधिक है तो ही Long Term Capital Gain Tax लगेगा एक लाख रुपए से कम मुनाफे पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स नहीं लगता है|

Equity Oriented Mutual Funds और Listed Shares के लिए एक साल से अधिक की अवधि  जबकि Debt Oriented Mutual Funds और  के लिए 3 साल से अधिक  की अवधि इसके लिए निर्धारित की गई है |

यहाँ LTCG Tax अभी 10% है |

इसके अतरिक्त 4 % सेस

और 0.1% STT ( Security Transaction Tax )

31 मार्च 2018 से पहले हुवे कैपिटल गेन पर कोई Long Term Capital Tax  नहीं है |

LTCG  ( Long Term Capital Gain ) Calculation

उदहारण के तोर पर अगर अपने कोई 10,000 रुपए के शेयर ख़रीदे और एक साल बाद 15000 रुपए में बेच दिए तो आपने 5000 रुपए का मुनाफा कमाया अब आपका जो कैपिटल गेन होगा वो 5000 रुपए का 10% टैक्स  – 500 रुपए लगेगा |

एक लाख रुपए तक प्रॉफिट पर कोई LTCG नहीं है |

Leave a Comment