Masala Packing Business Idea-कोरोना महामारी के कारण पूरी दुनिया के आर्थिक हालत बहुत ख़राब है और हर तरफ मंदी छाई है | व्यापार में मंदी की वजह से कई व्यवसाय तो बंद हो चुके है, कई लोगो को नौकरी से भी निकला जा चूका है और कामगारों को पैसा भी पूरा नहीं दिया जा रहा है।
जब इस तरह की स्थती है तो भी हमें हिम्मत नहीं हारनी चाहिए और कुछ न कुछ करते रहना चाहिए ताकि हम घर पर रहकर भी पैसा कमा सके और अपने परिवार का पालन पोषण कर सके।
ऐसे बहुत से रोजगार है जो हम घर बैठकर कर सकते है।
दोस्तों यंहा इस तरह के रोजगार के बारे में बताया गया है जिसको की आप 500 रुपये की लागत से भी शुरू कर सकते है।
तो आइये जानते है इस व्यवसाय के बारे में विस्तार में –
Masala Packing Business Idea -मसाला पैकिंग व्यवसाय कैसे शुरू करे
दोस्तों, मसाले हर रसोई की जरुरत है और और हम खाने में अलग- अलग तरह का मसालों का उपयोग करते है इसलिए मसाला एक ऐसा प्रोडक्ट है जो सभी लोग उपयोग में लेते है और इनकी हमेशा जरुरत बनी रहती ही है।
Lockdown के समय में भी सरकार ने किराना – परचूनी की दुकानों को आवशयक जरुरी मानते हुवे खोलने की अनुमति दी है।
मसाला पैकिंग व्यवसाय भी छोटे या बड़े और कई अलग अलग तरह के होते है हम यंहा बहुत छोटे Masala Packing Business के बारे में जानेंगे –
Masala Packing Business Cost | मसाला पैकिंग व्यवसाय शुरू करने में लागत क्या आएगी
इस व्यवसाय की ख़ास बात है की आप इस व्यवसाय को 500 रुपए मात्र से भी शुरू कर सकते है।
आप इसे अपने घर पर बहुत कम जगह में शुरू कर सकते है और इसे महिलाये या पुरुष सभी आसानी से कर सकते है।
Masala Packing Business में जरुरी मशीन और उपकरण-
इस व्यवसाय को करने के लिए आपको निम्नलिखित उपकरण और चीजों की जरूरत है जो आपको बहुत कम कीमत पर आसानी से मिल जायेंगे –
1.Weight Weighing Machine / Digital Weighing Scale /तराजू –
इसकी जरुरत आपको मसाले को तोलने या वजन करने लिए पड़ेगी और ये आप डिजिटल ले तो बहुत अच्छा रहेगा क्योकि हमको यंहा सिर्फ ग्राम्स के अंदर ही मसाले तोलने है इसकी एक्यूरेसी सही रहती है ।
यह आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जायेगा और इसकी कीमत लगभग 300 रुपए से शुरू है और आप अपनी जरुरत या बजट के हिसाब से अच्छी क्वालिटी का भी खरीद सकते है जो करीब 1200 रुपए कीमत में आपको मिल जायेगा।
2.Stapler with Pins-
यह आपको किसी अपने नजदीक की किसी भी स्टेशनरी शॉप पर आसानी से मिल जायेगा या ऑनलाइन भी ले सकते है इसकी कीमत लगभग 50 रुपए से शुरू होती है।
3.Plastic packing Pouch/ Packing Plastic Polythene Clear/ Transparent Packing Pouches / प्लास्टिक पैकिंग पाउच –
यह आप अपने नजदीकी होलसेल बाजार से ले सकते है प्लास्टिक की पॉलीथिन या पैकिंग मटेरियल बेचने वालो के पास आसानी से मिल जायेगा और इसकी कीमत मात्र 0.50 पैसे प्रति लगभग होगी।
अधिक क्वांटिटी में लेंगे तो आप वजन के हिसाब से भी ले सकते है आपको सस्ता पड़ेगा।
4.Spice Paper Hanger / कागज के गत्ते –
यह थोड़ा कागज से मोटे साइज के गत्ते होते है ये करीब A4 साइज के होते है ये हमें प्रिंटिंग करने वालो के पास आसानी से मिल जाते है।
आप इन्हे जरुरत के अनुसार अपना नाम प्रिंट भी करवा सकते है और साइज भी कटवा सकते है।
शुरुवात में आप बिना प्रिंट के भी ले सकते है।
इसकी कीमत भी 50 पैसे से 80 पैसे के लगभग होती है और क्वालिटी पर भी निर्भर करती है।
5.Raw Material / कच्चा माल
यंहा आपको यह देखना है की आप एक ही मसाला बेचना चाहते है या अलग अलग प्रकार के।
अगर आप अलग अलग प्रकार के मसाले बेचते है तो आप ज्यादा मुनाफा कमा पाएंगे।
आप निम्नलिखित मसाले / खाद्य प्रदार्थ पैकिंग कर सकते है जैसे-
मसाले –
साबुत काली मिर्च , लांग, साबुत धनिया , राई, इलायची, गरम मसाले आदि
ड्राई फ्रूट्स –
काजू , बादाम, किशमिश आदि।
इसके अतरिक्त ऐसी चीजों की पैकिंग करे जो लोग अपनी किचिन में बहुत ज्यादा मात्रा में नहीं रखते जैसे कला नमक , सेंधा नमक इत्यादि।
आप मसलो के अलावा और भी आइटम्स पैक करके बेच सकते है जैसे – बटन , हुक , सुई इत्यादि।
How do i start masala packing business from home? | घर से कैसे शुरू करे –
Spice business from home
इसमें जो लागत लगनी है वो हमने आपको ऊपर बता दी अब आप निम्न स्टेप फॉलो करे –
- अपने नजदीक के होलसेल बाजार से उपरोक्त बताये हुवे मसाले उचित रेट्स में खरीद ले।
- अब आप प्लास्टिक पाउच में इन मसलो को तराजू पर वजन करके मासलो के अनुसार जैसे उदहारण के तोर पर -10-10 ग्राम्स के के पाउच स्टेप्लर की सहायता से पैक कर ले।
- अब इन पाउच को कागज के गत्ते पर 10 -10 पीस लगा ले।
- इस तरह से आप कई सेट बना ले और अलग अलग मसाले के अलग अलग सेट बना ले।
- तो इस तरीके से आपका सेल आइटम बन कर तैयार है।
How can I sell masala? | अब इसे बेचना कैसे है क्या कितना मुनाफा होगा ?
मसालों की बाजार में बहुत मांग रहती है आप अपने नजदीक के बाजार में जाइये और इन्हे आप रिटेलर्स दुकानदारों को आसानी से बेच सकते है।
रिटेलर्स को ये माल होलसेलर्स के पास जाकर खरीदना ही पड़ता है अगर आप उन्हें ये उनकी दूकान पर जाकर और होलसेल रेट्स में दे देते है तो वो आसानी से ले लेते।
आप इन्हे होलसेलर्स को भी बेच सकते है पर इसके लिए आपके पास क्वांटिटी में माल होना चिहिए।
इसमें मुनाफा कितना और कैसे होगा होगा?
दोस्तों कोई भी धंदा चाहे छोटा हो या बड़ा हमे शुरुवात में थोड़ी मेहनत करनी ही पड़ती है और कई बार हमें निराश भी होना पड़ता है
पर अगर हम हार नहीं माने और ईमानदारी से मेहनत करे तो सफलता जरूर मिलती है और एक छोटे से धंदे से ही आदमी ऊपर उठ सकता है।
अब इसमें मुनाफा कैसे होगा , – उदहारण के तोर पर आपने कोई मसाले के पाउच पैक किये किये और इसका भाव लगभग 250 रुपए प्रति किलो है अब हम इसे पैक करते है तो 10 ग्राम के 100 पाउच बन जायेंगे।
प्रत्येक कागज़ के गत्ते पर 10 पाउच लगाते है तो आपके पास 10 सेट तैयार हो जाते है।
अब अगर प्रेत्यक सेट को 60 रुपए प्रति बेचते है तो ( 10 सेट x 60 रुपए = 600 रुपए ) 600 रुपए कमाते है।
यह 600 रुपए कमाने में हमारा पैकिंग चार्ज 50 रुपए से भी कम आता है तो हमारी लागत ( 250 मसाले के + 50 पैकिंग = 300 रुपए ) 300 रुपए आई तो हमारा मुनाफा 600 रुपए आय – 300 रुपए खर्चा = 300 रुपए प्रति 10 सेट मुनाफा कमाया।
अगर हम एक दिन में 50 सेट भी एक दिन में बेचते है तो हमारा मुनाफा लगभग 1500 रुपए रोजाना होगा यानि 45000 रुपए हम हर महीने घर बैठे कमा सकते है।
Sales tips for beginners | शुरुवात में माल कैसे बेचे?
शुरुवात में आपको थोड़ी मेहनत करनी है आपको आपके नजदीक के बाजार में जानना है और हर दुकनदार को आपने माल दिखाना है और कम मुनाफे के साथ अपना माल बेचना है।
शुरू शुरू में कुछ ही दूकानदार आपसे माल लेंगे पर आप निराश न हो क्योकि हर दूकानदार के पास स्टॉक रहता है।
आपको एक नियमित समय अंतराल के पर प्रत्येक दुकान पर जाना है चाहे माल बीके या ना बीके और आपको अपनी जान पहचान बाजार में बनानी है।
आप खुद देखेंगे की कुछ समय बाद आपका माल अब बिकने लगा है और आर्डर भी आने लगे है।
अगर आप 100 दुकान पर भी जाते है और 10 दुकान पर भी माल बिकता है और एक दूकानदार 5 पत्ते भी खरीदता है तो 10 X 5=50 पत्ते का टारगेट तो आसानी से कर सकते है बाकी आपकी मेहनत पर निर्भर करता है |
अगर आपका माल बहुत अच्छा बिक रहा है तो इस के लिए कमीशन बेस पर आदमी भी रख सकते है
निम्नलिखित सावधानिया बहुत जरुरी है वरना नुकसान हो सकता है –
दोस्तो ऊपर बताया हुवा एक उदहारण मात्र है।
आप ये ध्यान रखे की हर चीज की कीमत अलग अलग होती है उस वास्तु की खरीद की कीमत के अनुसार अपने मुनाफे को देखते हुवे,
उस वस्तु के वजनं की पैकिंग करे अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है।
आप अगर माल उचित रेट्स में और सीजन और ऑफसीजन देखकर खरीदेंगे और बेचेंगे तो मुनाफा कमा पाएंगे।
कच्चा माल आपको जरुरत के अनुसार ही खरीदना है और स्टॉक करना है, ऐसा न हो कुछ समय बाद ये ख़राब होने लगे।
बड़े लेवल पर करने के लिये फ़ूड लाइसेंस और GST रजिस्ट्रेशन भी करना पड़ता है।
आपको यंहा ट्रांसपोर्ट, वर्क स्पेस , ऑफीस , लेबर , बिजली , पानी और भी जरुरी चीजों का खर्च देखना पड़ता है।
आप अपना काम शुरू करने से पहले अपने नजदीक के होलसेल बाजार का भी सर्वे करे और देखे की किस तरह की चीजे मार्किट में बिक रही है।