OLX App एक ऐसा Online Product Selling App है जहाँ आप प्रोडक्ट खरीद और बेच सकते है । इसके अलावा कई ऐसी Services है जिनका आप OLX Platform पर उपयोग कर सकते है ।
ओएलएक्स कई देशों में काम करता है और उपयोगकर्ताओं को इलेक्ट्रॉनिक्स, स्कूटर , फर्नीचर, कपड़े और अन्य उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए खरीदार या विक्रेता ढूंढने के लिए मुफ्त वर्गीकृत विज्ञापन पोस्ट करने की अनुमति देता है।
OLX App को Google Play Store से आप इसे आसानी से Download कर सकते है । यह एक लोकप्रिय ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ उपयोगकर्ता स्थानीय स्तर पर विभिन्न वस्तुओं और सेवाओं को खरीद और बेच सकते हैं।
उपयोगकर्ताओं को अपने मोबाइल से प्लेटफॉर्म तक पहुंचने का एक सुविधाजनक तरीका प्रदान करता है। OLX App पर विज्ञापन पोस्ट कर सकते हैं और लिस्टिंग ब्राउज़ कर सकते हैं।
इसके अपवा आप इस App पर अपने Customer से चैट कर सकते है और कॉल भी कर सकते है ।
आइये जानते है इस App पर आप कैसे काम करके पैसे कमा सकते है –
OLX APP से पैसे कैसे कमाए – How To Earn Money From OLX APP
Google पर कई Websites & Apps है जिस पर ऑनलाइन काम ( Online Work ) करके आप घर बैठे पैसा कमा सकते है |
इन्ही में से एक है- OLX App
यह एक विश्वसनीय Site/App है और बहुत ही काम की App है।
इस App से आप अपने घर या ऑफिस का कोई भी पुराना सामान बेच सकते हो और खरीद सकते है । OLX App पर विभिन्न प्रकार की Categories है।
आइये जानते है कौन-कौन सी Categories OLX App में दी गई है –
Categories
निम्नलिखित मुख्य श्रेणियाँ OLX पर है और इनमे कई उप श्रेणियाँ ( Sub Categories ) भी है।
- Cars
- Bikes & Scooters
- Commercial Vehicles & Spares
- Properties
- Mobiles
- Jobs
- Electronics & Appliances
- Cloths
- Furniture
- Book, Sports & Hobbies
- Pets
- Services
How to Sale on OLX app – OLX पर Products कैसे सेल करे?
OLX App से घर बैठे पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले Google Play Store से OLX App Download करनी पड़ेगी |
इस App को डाउनलोड करके आप इस पर अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के साथ रेजिस्टर्ड कर लीजिये।
अब निम्नलिखित तरीके अपनाकर आप OLX App se पैसा कमा सकते है –
- Sell your own products on OLX
- Old Product Buy & Sale from OLX
- New Product Sale at OLX
How to work
इस App पर आप कई तरह से काम कर सकते है।
Sell your own products on OLX
इस App पर Signup करने के बाद आप इसमें अपना Location Enable कर लीजिये| अगर आपके पास आपका कोई भी Product है वो नया हो या पुराना आप उसे OLX पर Sale कर सकते है इसे बेचने के लिए OLX आपको Free Advertisement की सुविधा भी देता है ।
Product Description
आपको अपने Product की Images यंहा लगानी है इसके पश्चात Product के Description में आपको Product Details देना है और आपको यह भी बताना पड़ेगा की ये प्रोडक्ट Used है या New Product है ।
अब अगर आपको New Products बेचने है तो पहले आपको ये Product Purchase करना पड़ेगा | इसके लिए आप अपने नजदीक का Wholesale Market Search करिये और वंहा से आप Wholesale Price में Products Buy करिये ।
Product Advertisement
अपना Margin/ Profit add करके इस प्रोडक्ट को OLX पर Sale के लिए List Ad कर दीजिये।
OLX आपको Free & Paid Advertisement की सुविधा देता है।
शुरू में आप कम Quantity में ही Product Buy करे।
जैसे- जैसे आपकी Sale Growth होती है आप Bulk Quantity में Product Purchase कर सकते है ।
ये आपको सस्ता भी पड़ेगा और आपका Profit भी ज्यादा होगा |
OLX पर Customer आपसे Direct Chat / Call करेंगे और मोल भाव भी करेंगे |
आपको Local Customer मिलेंगे जिन्हे आप आसानी दे Product Deliver कर सकते है।
Customer खुद भी आपके पास आ सकता है ये सभी आपकी और Customer की Demand और सहूलियत पर निर्भर करता है ।
Old Product Buy & Sale from OLX
आपको OLX App पर ही Used Product भी मिल जायेंगे इन्हे आप Seller से बातचीत करके सस्ते Rates में खरीद सकते सकते है।
इन्ही Products को अपना मुनाफा जोड़कर पुनः Sale के लिए List कर दीजिये।
ध्यान रहे आपको बहुत सोच समझकर Products खरीदने है , सभी खर्चा और प्रॉफिट जोड़कर इसे Publish करना है ।
दोस्तों मेने पिछले महीने एक पुरानी कार 1,20,000 रुपए में खरीदी थी ।
इस कार को मेने 1,45,000/- रुपए में OLX पर ही सेल कर दिया। मुझे 25000/- रुपयों का मुनाफा हुवा।
ऐसे ही बहुत से Products है जिन्हे में सस्ते में खरीदता हु और अपना Profit जोड़कर बेच देता हूँ ।
और हर महीने घर बैठे लगभग 60,000 रुपए आराम से कामत हूँ ।
दोस्त आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है ।