OPPO A15s Mobile phone 21 दिसम्बर 2020 को लांच किया गया था यह ओप्पो का शानदार क्वालिटी फ़ोन है | इस फोन में बहुत सारी खुबिया है जो बनाती है इसको बहुत ख़ास और दिलचस्प आइये जानते है इस फोन के बारे में विस्तार से –
OPPO A15s Mobile Phone Features-
फोन स्टोरेज ( Oppo A15s Phone Storage & Memory )
इस फोन में आपको मिल रही है 4GB RAM और 64 GB की स्टोरेज क्षमता |
स्टोरेज क्षमता बढ़ाने के लिए यंहा आपको एक्स्ट्रा मेमोरी कार्ड स्लॉट दिया गया है इसकी सहायता से आप स्टोरेज को 256 GB तक बड़ा सकते है और एक मोबाइल के लिए यह बहुत खूब है |
फोन का रंग ( Colour )
यह मोबाइल तीन रंग में उपलब्ध है –
काला, सफ़ेद और सिल्वर |
वजन और स्क्रीन साइज ( Weight & Size )
इस फोन का लुक बहुत ही शानदार है यह वजन में बहुत ही हल्का है और इसका वजन मात्र 175 ग्राम है |
इसका स्क्रीन साइज 16.55 सेंटीमीटर (6.52-inch) है और यह HD क्वालिटी है |
स्क्रीन Capacitive Touchscreen है, इसका रेजुलेशन ( Resolution ) 1600 x 720 pixels , डेन्सिटी ( Density ) 269 ppi pixel और यह 16.7M color support करती है |
कैमरा ( A15s Camera )
इस मोबाइल में पीछे की तरफ ( Back Camera / Primary camera ) 3 कैमरा है यह क्रमश 13MP+2MP+2MP ( मेगा पिक्सेल्स ) के है जिससे आप फोटो , वीडियो , पैनोरमिक , पोर्ट्रेट फोटो खीच सकते है |
आगे की तरफ ( Front Camera /front-facing camera ) एक कैमरा है यह 8 मेगा पिक्सेल्स का है जिससे आप सेल्फी ले सकते है |
सिम कार्ड और नेटवर्क
इसमें आप दो नेनो सिमकार्ड एक साथ उपयोग में ले सकते है और दोनों 4G नेटवर्क पर काम करती है |
प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम ( a15s Processor & Operating System )
इसमें एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम है 2.3GHz Mediatek Helio P35 ओक्टा कोर प्रोसेसर है|
बैटरी ( Battery )
4230 mAH की बैटरी इसमें लगी है जिसका की talk-time 29 घंटे और standby समय 323 hours है |
वारन्टी ( A15s Mobile Phone Warranty )
आपको इस मोबाइल फोन पर एक साल की Manufacturer Warranty for device और 6 महीने की बैटरी Manufacturer Warranty मिल रही है |
Oppo A15S Box also includes:
इस फोन के साथ आपको निम्नलिखित चीजे साथ मिलेगी –
- USB Cable
- Adapter
- Sim Tray Ejector
- Protective Case
- A booklet with Warranty Card and Quick Guide