Pouch Packing Business From Home | घर से कमाएं 80,000 हजार महीना

Pouch Packing Business Idea: Trending Business Ideas in 2024 , New Business Idea , Small Business Ideas  Packing Business Idea  दोस्तों, पढ़ लिखकर बेरोजगार बैठने से कुछ नहीं मिले वाला। ये जरुरी नहीं की सभी पढ़े लिखे  युवाओ को Sarkari Naukri मिले । इसलिए हमें अपना जीवन व्यापन करने के लिए कुछ न कुछ  काम तो  करना ही पड़ेगा ।

हम नौकरी के अलावा भी बहुत कुछ कर सकते है और नौकरी से भी ज्यादा पैसा कमा भी सकते है । आप देखिये कई ऐसी फैक्ट्रिया और बिजनेस है जिनका  सालाना करोडो का टर्नओवर है जबकि नौकरी में तो हमारे सेवानिवृत होने तक एक फिक्स्ड वेतन दिया जाता है और इसी वेतन में हमें अपना पूरा घर का खर्च और पूरी जिम्मेदारिया निभानी पड़ती है।

बिजनेस में आप जितनी मेहनत करोगे उतना ही जयादा कमाओगे और इसका कोई अंत नहीं ।

अगर आप बेरोजगार है तो इसमें आपका कोई दोष नहीं है लेकिन अगर आप कुछ करना ही नहीं चाहते तो इसमें आपका जरूर दोष है। दोस्तों अगर आप कुछ करना चाहते है तो बहुत से ऐसे छोटे व्यवसाय ( Small Business ) है जिन्हे आप बहुत कम लगत से घर बैठे शुरू कर सकते है और अच्छा मुनाफा कमा सकते है ।

दोस्तों हम इस ब्लॉग के माध्यम से आपको अलग अलग प्रकार के Small Business के बारे में बताते रहते है की कैसे आप एक व्यवसाय कम मुंजी में शुरू कर सकते है । इस लेख में ऐसे व्यवसाय के बारे में बताया गया जिसे आप बहुत कम लगात में शुरू कर सकते है और हर महीने अच्छा पैसा कमा सकते है ।

तो आइये जानते है इस व्यवसाय के बारे में विस्तार में –

Pouch Packing Business Idea – पाउच  पैकिंग व्यवसाय  कैसे शुरू करे?

Pouch Packing Business From Home
Pouch Packing Business From Home

 

दोस्तों,  आप अपने नजदीक के किसी भी किराना स्टोर पर जाइये वहां आप देखोगे की प्रत्येक चीज किसी न किसी पाउच में पैक है और दुकनदार भी यह पाउच उठाकर ग्राहक को दे देता है ।

दुकनदार को  न उसे तोलने की जरुरत पड़ती है और न ही पैक करने की ।

इस तरह के Pouch आप भी बना सकते है  ये कई साइज के हो सकते है । आप भी ये पाउच बनाकर बेच सकते है ।

हम यंहा  Pouch Packing Business के बारे में जानेंगे

Pouch Packing Machine Price – पाउच पैकिंग व्यवसाय शुरू करने में लागत क्या आएगी?

इस व्यवसाय की ख़ास बात यह है की आप इस व्यवसाय को  20,000 रुपए मात्र से भी शुरू कर सकते है। इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको पाउच पैकिंग मशीन की जरुरत होती है। 

Pouch Packing Business को घर  से शुरू कर सकते है और इसके लिए बहुत कम जगह की जरुरत है ।

  इसे महिलाये और पुरुष सभी आसानी से  कर सकते है।

Pouch Packing Machine & Tools-  कोनसी मशीन चाहिए ?

इस व्यवसाय को करने के लिए आपको निम्नलिखित उपकरण और चीजों की जरूरत  है जो आपको बहुत कम कीमत पर आसानी से मिल जायेंगे।

इस बिजनेस को करने के लिए आपको Packaging Machine की आवश्यकता होती है ।

Packaging Machine बाजार में दो प्रकार की उपलब्ध है –

  1. Manual Packaging Machine –  मैन्युअल मशीन से व्यवसाय  शुरू कर  सकते है । यह मशीन ऑटोमेटिक मशीन की तुलना में सस्ती रहती है । इस मशीन से आप 1 किलो से 5 किलो तक की सामग्री पैक कर सकते है।
  2. Automatic Packaging Machine-  यह  Manual Machine की तुलना में थोड़ी महँगी रहती है और इस पर काम करने पर म्हणत भी कम लगती है।  इस मशीन से भी आप 1 से 5 किलो तक की सामग्री पैक कर सकते है। इस मशीन से समय कम लगता है और Production भी ज्यादा होता  है ।

आप शुरुवात में मैन्युअल मशीन से भी काम शुरू कर सकते है । अगर आपके पास बजट है तो आप ऑटोमेटिक मशीन ले सकते है । ऑटोमेटिक मशीन करीब 60,000 रुपए तक आपको मिल जाएगी । 

मशीन को घेरलू  बिजली कनेक्शन पर चला सकते है, यह मशीन सिंगल फेस पर चलती है ।

Pouch Packing Business से कोन- कोन से प्रोडक्ट पैक कर सकते है?

इस मशीन से आप बहुत सी चीजे पैकिंग करके बेच सकते है जिनमे मुख्य है –

    • कुरकरे और चिप्स
    • नमकीन भुजिया
    • पोहा
    • मसाले
    • ड्राय फ्रूट
    • मूंगफली
    • पापड़
    • मंगोड़ी
    • पास्ता

आदि ।

इसके अतरिक्त ऐसी चीजों की पैकिंग करे जो लोग अपनी किचिन में बहुत ज्यादा मात्रा में नहीं रखते जैसे कला नमक , सेंधा नमक इत्यादि।

उपरोक्क्त सभी के अलावा और भी आइटम्स पैक करके बेच सकते है।

Raw Material  / कच्चा माल

 Pouch Packing Machine से कई प्रकार के  मसाले / खाद्य प्रदार्थ पैकिंग कर सकते है। ये सभी आप अपने नजदीक की मंडी या व्होलसेल बाजार से खरीद सकते है ।

Customized Laminated Packaging Rolls

मशीन में आपको पैकिंग पाउच रोल की जरुरत पड़ती है जिसे आप साधारण या प्रिन्टेड करवा  सकते हो ।  मसाला पैकिंग रोल्स का  उपयोग औद्योगिक पैकेजिंग की मांगों को पूरा करने में किया जाता है।  ये विभिन्न आकार, रंग, मोटाई जैसे विकल्पों के साथ आपको मिल जायेंगे ।

ये रोल्स  लगभग  150/- प्रति किलग्राम से शुरू होते है और क्वालिटी के अनुसार इनकी रेट्स होती है ।

How to do Product Marketing- माल कैसे बेचे?

अपने नजदीक के बाजार में जाइये और आपके प्रोडक्ट्स को  रिटेलर्स दुकानदारों को आसानी से बेच सकते है। रिटेलर्स को ये माल होलसेलर्स के पास जाकर खरीदना ही पड़ता है अगर आप उन्हें ये उनकी दूकान पर जाकर  होलसेल रेट्स में माल दे देते है तो वो आसानी से ले लेते।

तैयार माल को  होलसेलर्स को भी बेच सकते है पर इसके लिए आपके पास अच्छी मात्रा में माल तैयार होना चाहिए ।

तैयार माल को बेचने लिए आप कोई बैटरी इ रिक्शा भी किराये पर ले सकते है ।

Profit कितना होगा?

दोस्तों कोई भी धंदा चाहे छोटा हो या बड़ा हमे शुरुवात में थोड़ी मेहनत  करनी ही पड़ती है और कई बार हमें  निराश भी होना पड़ता है

पर अगर हम हार नहीं माने और ईमानदारी से मेहनत  करे तो सफलता जरूर मिलती है और एक छोटे से धंदे से ही आदमी ऊपर उठ सकता है।

यह मशीन एक घंटे में लगभग 900 से 1000 पाउच तैयार करती है  और अगर आप इस मशीन को रोजाना 8 घंटे चलते है तो प्रतिदिन लगभग 7000 पाउच आप आराम से पैक कर सकते है । अगर आप 1 /- रुपया प्रति पाउचभी अपनी बचत निकलते है तो रोज के 7 हजार रुपए और महीने के 2,10,000 रुपए होते है।

एक दिन में कितना माल आप तैयार करते है ये मशीन पर निर्भर करता है की आप कोनसी मशीन काम में ले रहे हो । इन सभी मचिनो में 10 ग्राम से 5 किलो तक के आइटम आप पैक कर सकते है।

Sales tips for beginners | शुरुवात में माल कैसे बेचे?

एक  विक्रेता के रूप में, एक प्रभावी रणनीति बनाना महत्वपूर्ण है जो आपके संभावित ग्राहकों की जरूरतों पर ध्यान केंद्रित करती है और आप अपने उत्पाद या सेवा के साथ इन जरूरतों को कैसे पूरा कर सकते हैं।

अपनी बिक्री रणनीति और तकनीकों को संशोधित करने का तरीका जानने से आपको इस पेशे में अधिक सफलता पाने में मदद मिल सकती है।

Sales Tips For Beginners
Sales Tips For Beginners

शुरुवात में आपको  थोड़ी मेहनत करनी है आपको आपके नजदीक के बाजार में जानना है और हर दुकनदार को आपने माल दिखाना है और कम मुनाफे के साथ अपना माल बेचना है।

किसी दुकनदार के पास जाकर  निर्णय लेने वाले से बात करे, अपॉइंटमेंट बुक करे या बिक्री शीट या बिजनेस कार्ड जैसी प्रचार सामग्री दुकानदारों को दे ।

शुरू शुरू में कुछ ही दूकानदार आपसे माल लेंगे पर आप निराश न हो क्योकि हर दूकानदार के पास स्टॉक रहता है। आपको एक नियमित समय अंतराल के पर प्रत्येक दुकान पर जाना है चाहे माल बीके या ना बीके।

आपको अपनी जान पहचान बाजार में बनानी होगी ।

आप  देखेंगे की कुछ समय बाद आपका माल बिकने लगेगा और धीर धीरे आपकी सेल बढ़ेगी ।

अगर आपका माल बहुत अच्छा बिक रहा है तो इस के लिए कमीशन बेस पर आदमी भी रख सकते है।

निम्नलिखित सावधानिया बहुत जरुरी है वरना नुकसान हो सकता है –

ध्यान रखे की प्रोडक्ट  की खरीद की कीमत के अनुसार अपने मुनाफे को देखते हुवे, उस वस्तु के वजनं की पैकिंग करे अन्यथा आपको नुकसान  हो सकता  है।

आप अगर कच्चा माल उचित रेट्स  में खरीदेंगेऔर सीजन और ऑफसीजन  देखकर बेचेंगे तो ज्यादा मुनाफा कमा पाएंगे।

कच्चा माल आपको जरुरत के अनुसार ही खरीदना है और स्टॉक करना है, ऐसा न हो कुछ समय बाद ये ख़राब होने लगे।

बड़े  लेवल पर करने के लिये फ़ूड लाइसेंस और GST रजिस्ट्रेशन भी करना पड़ता है।

आपको यंहा ट्रांसपोर्ट, वर्क स्पेस ,  ऑफीस , लेबर , बिजली , पानी और भी जरुरी चीजों का खर्च देखना पड़ता है।

आप अपना काम शुरू करने से पहले अपने नजदीक के होलसेल बाजार का भी सर्वे करे और देखे की किस तरह की चीजे बाजार  में बिक रही है।

जानिए कुछ खास बाते जो आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है –
OLX App से रोजाना 2000 रुपए घर बैठे कमाए वो भी मोबाइल से 2024
Masala Packing Machine – मसाला पैकिंग मशीन कोनसी लेनी चाहिए 
Small Business Ideas in Hindi – बिजनेस आईडिया इन हिंदी
E Rickshaw Price 2024 – बैटरी रिक्शे पर सब्सिडी, बैटरी की गारंटी
सिर्फ 1000 रुपया जमा करे और पाये 1 करोड़ रुपया – सही जगह निवेश करके
म्यूच्यूअल फण्ड में कैसे निवेश करे और अधिक मुनाफा कमाए 

 

Leave a Comment