PM Suryoday Yojana 2024 : सब्सिडी का लाभ उठाये सीधे बैंक खाते में

PM Suryoday Yojana 2024 : प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 2024, Pradhan Mantri Suryoday Yojana 2024, Latest News भारत के माननीय   प्रधानमत्री श्री नरेंद्र मोदी की एक और बड़ी योजना।

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री ने एक बड़ी घोषणा आमजन के लिए कर दी ही। 

इस योजना के तहत आप अपने घर की छत पर सोलर सिस्टम लगा सकते है इसमें सरकार दवारा आपको Subsidy भी दी जा रही है।

योजना का नाम है –  “पीएम सूर्योदय योजना” 

प्रधानमंत्री (पीएम) सूर्योदय योजना के तहत लगभग एक करोड़ घरो की छत पर सोलर सिस्टम लगाए जायेंगे जिससे हमारा देश सोर ऊर्जा में आत्मनिर्भर बनेगा ।

सोलर सिस्टम के लगाने से  बिजली का  उत्पादन अधिक होगा और हमारे घरो के  बिजली के  बिल में भी राहत मिलेगी ।

तो आइये  जानते है की कैसे आप ” “पीएम सूर्योदय योजना” के अंतर्गत अपने घर की छत पर Solar System लगवा सकते है और और सरकार की इस योजना का लाभ ले सकते है –

Table of Contents

PM Suryoday Yojna 2024 Kya Hai? | प्रधामंत्री सूर्योदय योजना क्या है?

PM Suryoday Yojana
PM Suryoday Yojana
योजना का नाम प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना
नेशनल पोर्टल का शुभारम्भ 30 जुलाई 2022
योजना का शुभारम्भ  22 जनवरी 2024
योजना का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी के दवारा 
योजना के लाभार्थी गरीब एवं मध्यमवर्ग के भारतीय नागरिक 
योजना का लक्ष्य भारत को  ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना 
National Portal / ऑफिसियल वेबसाइट लिंक https://solarrooftop.gov.in/

योजना के तहत हम अपने घर की छत पर Solar System लगाकर बिजली की आपूर्ति कर सकते है । चुकी बिजली की बढ़ती हुवी दरों से हर गरीब और माध्यम वर्गीय व्यक्ति परेशान है, इसलिए प्रधानमंत्री सूर्येदय योजना से हमें बहुत लाभ मिलेगा।

सरकार द्वारा इसमें हमारी पूरी सहायता की जाएगी ।योजना के तहत हमें अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने होंगे और प्रत्येक सोलर पेनल दवारा ऊर्जा ( Solar Energy ) का  उत्पादन होगा।

Solar System Panel लगवाने पर सरकार दवारा Subsidy दी जा रही है। 

पीएम सूर्योदय योजना का लाभ लेने के लिए Online Form Apply करना होगा |

 Online Apply करने के लिए अपने नजदीक के किसी भी E-Mitra/ CSC सेंटर पर जाकर Apply कर सकते है। 

आइये जानते की सरकार की इस योजना का लाभ लेने के क्या नियम और शर्ते है।

PM Suroday Yojna 2024 के लिए Apply ऐसे करे – 

How To Apply For Rooftop Solar | Online Registration Kaise Kare – PM Suryodaya Yojna के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 

इस योजना का लाभ लेने लिए आपके पास खुद का आवास होना जरुरी है।  Suroday Yojna के लिए निम्नलिखित आपको निम्नलिखित दस्तावेज चाहिए –

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाणपत्र
  • मूलनिवास प्रमाणपत्र
  • राशन कार्ड
  • बिजली का बिल
  • फोटो
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर

Rooftop Solar ( PM Suryodaya Yojna )  योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए निम्लिखित 6 Steps Follow करने पड़ंगे –

Step 1

इस योजना का लाभ लेने के लिए  नेशनल पोर्टल पर रजिट्रेशन करना पड़ेगा – https://solarrooftop.gov.in/

रजिस्ट्रेशन करने के लिए निम्लिखित जानकारी मांगी गई है –

  • आप कोनसे राज्य से है ?
  • आपको कोनसी बिजली कंपनी ( DISCOM ) से बिजली बिजली की आपूर्ति होती है?
  • आपका K.No ( Electricity Consumer Number ) / बिजली उपभोक्ता संख्या, K.No आपको आपके बिजली के बिल पर मिल जायेगा |
  • आपका मोबाइल नंबर
  • आपकी Email Id

उपरोक्क्त सभी जानकारी सही से भरकर सबमिट करने के बाद आप STEP 2 पर जायेंगे ।

Step 2

अब आप Portal पर अपने Mobile Number से Login कर सकते है |

इसके पश्चात यंहा दिए गए  Rooftop Solar Form में जो जानकारी मांगी गई है उसको भरना है।

Step 3

सभी जानकारी सही होने के बाद आपको DISCOM ( ( Electricity Distribution Company ) से Approval मिलेगा।

Approval मिलने के बाद आपको DISCOM से Registered Vendors से Solar System Install करवाना होगा।

          अपने क्षेत्र के DISCOM से Registered Vendors की List यंहा देखे – Click here

Step 4

Solar System Installation पूरा हो जाने के बाद NET Meter के लिए Apply करना होगा।

Step 5

अब आपके  DISCOM दवारा Net Meter Install किया जायेगा।

इसके बाद DISCOM दवारा इन सभी कामो का निरक्षण ( Inspection ) किया जायेगा।

DISCOM दवारा निरक्षण के पश्चात् सब कुछ ठीक रहता है तो  Portal द्वारा आपको  Commissioning Certificate दिया जायेगा।

Step 6

अब हमें Commissioning Report के साथ अपना Bank Details और एक Cancel Cheque की कॉपी Portal पर Submit करनी होगी।

30 दिन के अंदर  केंद्र सरकार दवारा निर्धारित सब्सिडी हमारे दिए गए बैंक खाते में आ जाएगी।

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का उद्देश्य

इस योजना के कई उदेश्य है जिनमे से मुख्य है –

ऊर्जा के क्षेत्र में भारत देश को आत्मनिर्भर बनाना:

भारत को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना इस योजना का मुख्य उदेश्य है।
इस योजना दवारा भारत में सौर ऊर्जा के उपयोग और महत्व को बढ़ावा मिलेगा और हम अपनी ऊर्जा जरूरतों के लिए विदेशों पर निर्भर नहीं रहेंगे।

पर्यावरण को बचाना :

सूर्य से मिलने वाली ऊर्जा को ही सौर ऊर्जा में  बदला जाता है।

यह प्रदुषण रहित है और इससे पर्यावरण को भी फायदा है।

बिजली की कमी को दूर करना :

कोयले से बिजली बनती है और कई देश कोयले की कमी से झूझ रहे है।

सौर ऊर्जा से बिजली के उत्पादन में बहुत फायदा मिलेगा ।

लोगों को सस्ती बिजली उपलब्ध कराना:

सोलर सिस्टम दवारा बिजली उत्पादन से भारत के करोडो घरो में बिजली का उत्पादन होगा और लोगो को सस्ती बिजली मिलेगी ।

रोजगार सृजन:

Solar Industries से देश में रोजगार पैदा होगा और कई बेरोजगार लोगो को रोजगार मिलेगा । सोलर पैनल के निर्माण, स्थापना और रखरखाव के लिए बड़ी संख्या में लोगों की आवश्यकता होगी।

लोगों को सौर ऊर्जा के बारे में जागरूक करना:

इस योजना का मुख्य उदेश्य लोगो को सौर ऊर्जा और उसके महत्त्व के बारे में बताना है और लोगो को जागरूक करना है।

लोगो को सौर ऊर्जा से मिलने वाले  लाभ के बारे में भी बताया जायेगा ।

Central Government Subsidy For PM Suryoday Yojana  | प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 2024 में कितनी सब्सिडी मिलेगी ?

Rooftop Solar Yojna में केंद्र सरकार दवारा सब्सिडी दी जाएगी ।

सब्सिडी Online Registration प्रक्रिया के पश्चात आपके बैंक खाते में आएगी ।

3 किलोवाट  तक के लिए  18000 रुपए  प्रति किलोवाट और जो व्यक्ति Special Category States/UTs से आते है उनको 20,000 रुपये प्रति किलोवाट सब्सिडी मिलेगी।

3 से 10 किलोवाट तक के लिए 9000/- प्रति किलोवाट और जो व्यक्ति Special Category States/UTs से आते है उनको 10,000 रुपये प्रति किलोवाट सब्सिडी मिलेगी।

सब्सिडी की लिमिट 10 KW तक है।

अंडमान एंड निकोबार आइसलैंड, नार्थ ईस्टर्न स्टेट सिक्किम , उत्तराखंड , हिमाचल प्रदेश , UTs जम्मू & कश्मीर, लदाख, लक्ष्यदीप  राज्य Special category States/UTs  में आते है ।

Subsidy कब से मिलेगी?

5 जनवरी 2024 से National Portal पर  Subsidy Claim कर सकते है।

अनिवार्य शर्त :

PM Soryaday Yojna के अंतर्गत लगाए जाने वाले Rooftop Solar Panel  ( सौर सेल और मॉड्यूल दोनों )  स्वेदेशी होने चाहिए ।

विक्रेता से इस संबंध में प्रमाणीकरण लेना होगा ।

सीएफए/सब्सिडी की गणना:

सीएफए/सब्सिडी की गणना कुल सौर मॉड्यूल के आधार पर की जाएगी । डिस्कॉम द्वारा अनुमोदित क्षमता/सोलर इन्वर्टर क्षमता/क्षमता, जो भी कम हो।

Disclaimer: 

इस योजना का लाभ उठाने के लिए एमएनआरई द्वारा जारी पूरी प्रक्रिया/दिशानिर्देशों का अनुपालन अनिवार्य है। 

इस योजना सम्बंधित सटीक जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in/ पर उपलब्ध है ।

पीएम सूर्योदय योजना FAQs

इस योजना का नाम गरीब और मध्यमवर्गीय लोग ले सकते है ।

योजना के लिए नेशनल पोर्टल पर आवेदन कर सकते है।

Official Website Link is - https://solarrooftop.gov.in/

Leave a Comment