SI in SBI: दोस्तों कई बार हमें कुछ ऐसे शब्द देखने की मिलते है जिनका अर्थ हमें मालूम नहीं होता या पहली बार देखा है । ऐसे ही SI शब्द का क्या मतलब होता है और इसका उपयोग कहाँ होता है यही इस लेख में बताया गया है।
कुछ शब्द किसी ऐसे क्षेत्र से सम्बंधित होते है जिनका उपयोग उसी क्षेत्र ( Sector ) से सम्बंधित होता है अन्य क्षेत्र में इसका अर्थ भिन्न हो सकता है ।
बैंकिंग / फाइनेंस जैसे क्षेत्र में कुछ शार्ट शब्दों का उपयोग किया जाता है जिनको कई बार हम समझ नहीं पाते और गूगल पर सर्च करते है इन्ही में से एक है- “SI”
आइये जानते है SBI बैंक में SI का क्या मतलब होता है –
SI का मतलब क्या होता है SBI Bank में ?
दोस्तों मुझे ये ईमेल SBI Bank की और से आया था –
“Dear Customer, On your request, SI has been set up in account no. XXXXXXXXX72. If not requested, please contact your branch.-SBI Please do not reply to this auto-generated email. For any query, please contact our toll-free number 18001234 & 18002100.”
जब मेने मालूम किया तो पता चला की यह एक Banking Service है जिसमे Bank और Bank के कस्टमर के बीच Regular Transaction होता है ।
यंहा Regular Transaction का मतलब नियमित लेनदेन से है, जैसे हर महीने किसी एक निश्चित तारीख को EMI का पैसा Debit होता है ।
Bank Loan के सन्दर्भ में SI
बैंक से लोन लेने पर बैंक SI सेट करता है अर्थात बैंक दवारा लोन की मासिक किश्त की राशि तय की जाती है ।
यह राशि प्रत्येक महीने की निश्चित तारीख को आपके खाते से लोन अकॉउंट में ट्रांसफर हो जाती है ।
SBI में SI Charges कितना होता है –
SI चार्जेज प्रत्येक बैंक में भिन्न हो सकता है । SBI में ये लगभग 50 रुपए है ।
SBI में SI Failure शुल्क क्या है?
लोन की किश्त जो भी खाते से कटनी होती है उस अकॉउंट में उस तारीख को उतना पैसा होना जरुरी होता है अन्यथा बैंक इसके चार्जेस लगाता है ।
SBI Bank में ये Charges करीब 250 रुपए ( GST Extra ) होता है ।
यह भी पढ़े- RuPay Credit Card Kya Hota Hai | बेस्ट रूपये क्रेडिट कार्ड 2024