Small Business Ideas in Hindi – बिजनेस आईडिया इन हिंदी

Small Business Ideas in Hindi: भारत में जैसे जैसे जनसँख्या बढ़ती जा रही है,  बेरोजगारी की दर भी  दिनों दिन तेजी से बढ़ती जा रही है| बेरोजगारी   हमारे देश के लिए बहुत बड़ी समस्या और चिंता का विषय है और एक बड़ी चुनौती है |

जिस देश के युवा बेरोजगार हो  वो देश कैसे विकसित हो सकता है?

पिछले कुछ वर्षो   से पढ़े लिखे  बेरोजगार की संख्या में वृद्धि हो रही है |  शक्षित युवावो के लिए  सबसे जरुरी है  नौकरी या रोजगार |  वो सोचता है की  अगर नौकरी नहीं लगी तो वो क्या करेगा ?

दोस्तों अगर आपके पास नौकरी नहीं है तो चिंता करने की कोई जरूररत नहीं है है क्योकि नौकरी के अलावा ऐसे बहुत से व्ववसाय है जिनके दवारा आप  अपना जीवन यापन कर सकते है और बहुत अच्छा पैसा भी कमा सकते है |

इस लेख में आपको कुछ Small Business Ideas in Hindi  में बताया गया है जिन्हे आप बहुत कम लागत  में और आसानी के साथ शुरू कर सकते हैं |

Table of Contents

30+ Small Business Ideas in Hindi – बिजनेस आइडियाज इन हिंदी

30+ Small Business Ideas in Hindi
30+ Small Business Ideas in Hindi

मेहनत करने वालो के लिए काम की कोई कमी नहीं है और वो किसी भी Small Business को शुरू करके अपना भविष्य बना सकता है | बिज़नेस शुरू करने के  लिए आपको सही मार्गदर्शन और रुपरेखा बनाने की जरुरत होती हैं |

इस लेख में  30 से भी ज्यादा Small Business Ideas के बारे में बताया गया है जिन्हे आप बहुत  कम लागत में और बहुत आसानी से शुरू कर सकते है –

  1. कुकिंग क्लासेस (Cookery Classes)
  2. ऑनलाइन बिज़नेस (Online Business)
  3. जूस पॉइंट / शेक्स काउंटर (Juice Point)
  4. सिलाई / कढ़ाई (Tailoring/ Embroidery)
  5. ब्लॉगिंग (Blogging)
  6. डे-केयर सेवाएं (Daycare Services)
  7. जनरल स्टोर ( General Store )
  8. स्टेशनरी शॉप ( Stationary Shop )
  9. मसाला पैकिंग बिजनेस ( Masala Packing Business )
  10. न्यूज़ पेपर & मैगजीन्स ( Newspaper and Magazine Seller )
  11. बार्बर शॉप ( Barber Shop )
  12. कोचिंग सेंटर ( Coaching Centre )
  13. लाइब्रेरी ( Library )
  14. ब्यूटी पार्लर ( Beauty Parlour )
  15. मिल्क सप्लाई ( Dairy Business )
  16. लांड्री सर्विस ( Laundry Services )
  17. कार वाशिंग सेण्टर  ( Car Washing Centre )
  18. फ्लावर डेकोरेशन  ( Flower Decoration )
  19. मैरिज टेंट हाउस डेकोरेशन ( Marriage Tent House Decoration )
  20. मैरिज गार्डन एंड  बैंक्विट हॉल  ( Marriage Garden & Banquet Hall )
  21. प्रिंटिंग प्रेस ( Printing Press )
  22. कूरियर सर्विस ( Courier Services )
  23. टूर & ट्रेवल्स सर्विसेज ( Tour & Travels )
  24. रेस्टोरेंट ( Restaurant )
  25. जूस सेण्टर ( Juice Center )
  26. फ़ास्ट फप्प्ड़ सेण्टर ( Fast Food Center )
  27. ट्रेडिंग ( Trading )
  28. फ्रूट & वेजिटेबल सेलर ( Fruit & Veg Sellers )
  29. पीजी & गेस्ट हाउस ( PG & Guest House )
  30. प्रोडक्ट मार्केटिंग ( Product Marketing )
  31. कंप्यूटर टाइपिंग जॉब वर्क  ( Computer Typing Job Work )
  32. ट्रांसपोर्ट सर्विसेज ( Transport Services )

Cookery Classes- पाक कला कक्षाएं

Cookery Classes
Cookery Classes

भोजन इंसान की सबसे पहली जरुरत  होती है,  भोजन के बिना वह जीवित नहीं रह सकता | पूरी दुनिया के विभिन  प्रकार का खाना खाया जाता है|

भोजन मुख्यतः दो प्रकार का  होता  है –

 

 

  • मासाहारी भोजन ( Non-vegetarian Food )
  • शाकाहारी भोजन (  Vegetarian Food )

खाने का प्रकार उस देश की भौगोलिक परिस्थियों पर भी निर्भर करता है जैसे सुमद्र या नदियों के नजदीक रहने वाले लोग अधिकत्तर  मासाहारी होते  है |

Investment in Cookery Classes Business – कुकिंग क्लासेज बिजनेस में लागत

यह  Business Start करने में आपको ज्यादा पैसो की जरुरत नहीं है | Cookery Classes Business अपने घर की रसोई से शुरू कर सकते है |  महिलाये और पुरुष   Cooking Classes Join करके खाना बनाना सीखते  है |

अगर आपके पास Funds है तो  Cooking Classes के लिए  Kitchen Setup भी करवा सकते है|

Kitchen Setup में आपको Kitchen, counter, Cabinet, Drawer Sink, Chimney आदि का   Setup करवाना पड़ेगा |

इसमें आपको Kitchen Utensils और Kitchen Appliances and Gadgets की जरुरत भी होगी जैसे –

  • रेफ्रिजरेटर ( Refrigerator )
  • माइक्रोववे  ( Microwave )
  • टोस्टर ( Toaster )
  • ब्लेंडर ( Blender )
  • टी मेकर ( Tea maker )
  • मिक्सर ( Mixer & Grinder )
  • केटल ( Kettle )
  • आदि |

Inventory Management का ध्यान रखना होगा ताकि Food Wastage न हो |

कमाई ( Earning )  कितनी होगी ?

अगर आपको अच्छा खाना बनाना आता है  Cookery Classes Business से आप अच्छी Earning कर सकते है |  आप अपने नजदीक के किसी भी Cooking Classes से फीस मालूम करके अपना Fees निर्धारित कर सकते है | सामान्यतौर पर यह करीब 2000 से 5000/- प्रति व्यक्ति रहती है |

अगर आपके पास 30 लोग भी हो जाते है तो हर महीने आप करीब 60,000/- रुपए ( 30 x 2000/- ) या इससे भी अधिक कमा सकते है |

आप घर के साथ साथ Online Cooking Classes भी शुरू कर सकते है  YouTube Channel Start करके भी Earning कर सकते है |

Private Cooking Classes से आप ज्यादा Earning कर सकते है |

  Online Business Idea – ऑनलाइन बिज़नेस में लागत और कमाई 

Online Business Idea
Online Business Idea

अभी  Online Business का Trend है | शॉपिंग करना हो , ट्रैन या बस की टिकट बुक करना हो , खाना मंगवाना हो , किसी को पेमेंट करना हो  सभी तरह की बैंकिंग सेवाएं आदि सभी काम अब ऑनलाइन हो रहे है |

ऑनलाइन बिज़नेस करके आप पैसा भी कमा सकते है |

 

ऑनलाइन बिजनेस बहुत प्रकार के होते है जिनमे मुख्यतः

Investment in online business – ऑनलाइन बिजनेस में लागत कितनी लगेगी ?

किसी भी ऑनलाइन बिज़नेस को करने के लिए आपको Computer and Internet का ज्ञान बहुत जरुरी है | जो भी  Online Business आप करना चाहते है उसकी Skills होना बेहद जरुरी है |

Online Business शुरू करने में आपको ज्यादा फंड्स की जरुरत नहीं है यह आप घर से भी शुरू कर सकते है|  इसके लिए आपको कम्प्यूटर या लेपटॉप , इंटरनेट आदि चीजों की जरुरत होती है |

How much do online businesses make – ऑनलाइन बिजनेस से कमाई कितनी  होगी ?

Online Business में आप कितना कमा सकते इसकी कोई लिमिट नहीं है Online Business करके लोग लाखो रुपया महीना कमा रहे है | इस बिजनेस में आपको मेहनत और धैर्य की बहुत जरुरत होती है |

जूस पॉइंट / जूस  काउंटर (Juice Point)

Juice Point
Juice Point

यह बिजनेस बहुत आसानी से शुरू कर सकते है इसके लिए आपको किसी प्रकार की Education की जरुरत नहीं है|  यह  कोई भी व्यक्ति कर सकता है | आपको फ्रूट्स  और वेजिटेबल का जूस निकालकर ग्राहकों को बेचना है |

Juice के साथ साथ आप  और भी products जैसे Cold Drinks,  Packed Juice, Ice Creams आदि भी बेच सकते है |

Investment in juice point business – जूस पॉइंट बिजनेस में लागत कितनी लगेगी ?

Juice Point Business शुरू करने के लिए आपको किसी भीड़ भाड़ वाली जगह पर दुकान लेनी होगी | आपको इस काम के लिए ज्यादा बड़ी दुकान की जरुरत नहीं है, आप कोई भी छोटी  दुकान या कियोस्क ले सकते है  यह आपको 5000/- से 10,000/- प्रति माह में किराये से मिल जाएगी |

दुकान में आपको एक काउंटर, डीप फ्रिज , जूसर मिक्सर  आदि की जरूरत होगी करीब 1 लाख रुपए में यह बिजनेस शुरू कर सकते है |

कमाई ( Earning )  कितनी होगी?

इस धंदे में अच्छी कमाई होती है अगर आपकी दुकान एक अच्छी Location पर हो और लोगो की आवाजाही अधिक हो |

शहर के बस स्टैंड , रेलवे स्टेशन , मुख्या बाजार आदि जगह जूस की दुकानों की बिक्री बहुत अच्छी होती है |

Tailoring/ Embroidery Small Business Ideas – सिलाई / कढ़ाई व्यवसाय 

Tailoring/ Embroidery Small Business Ideas
Tailoring/ Embroidery Small Business Ideas

सिलाई का काम करने के लिए आपको सिलाई आना जरुरी है इसके लिए आप 2 से 3 महीने का Tailoring Course भी कर सकते है |

यह बिजनेस एक छोटे लेवल से शुरू करके बहुत अच्छे लेवल तक जा सकता  है |

Investment in Tailoring/ Embroidery business –  सिलाई / कढ़ाई बिजनेस  में लागत कितनी लगेगी?

यह बिजनेस भी आप घर से शुरू कर सकते है |

इसके लिए आपको सिर्फ एक सिलाई मशीन की जरुरत है बाकी सब आप जरुरत के अनुसार Setup कर सकते है|  मात्र 10,000/- रूपये से यह व्यवसाय शुरू कर सकते है |

Earning in tailoring / embroidery business – कमाई  कितनी होगी?

एक पेंट शर्ट की सिलाई की कीमत लगभग 800 से 1000 रुपए छोटे कस्बो और शहरो में है |

अगर आप 2 जोड़ी पेंट शर्ट भी एक दिन में सिलते है तो 60,000/- प्रति महा आसानी से कमा सकते हैं |

Masala Packing Business – मसाला पैकिंग बिजनेस 

Masala Packing Business
Masala Packing Business

खाद्य मसाले हर भारतीय की  रसोई की पहली प्राथमिकता होती है मसाले खाने के स्वादिष्ट बना देते हैं | मसाला पैकिंग बिजनेस एक घेरलू उद्योग है| छोटे स्तर  पर यह काम आप अपने घर से ही शरू कर सकते है |

अगर बड़े लेवल पर Masala Packing Business शुरू करना है तो Masala Factory भी लगा सकते है |

मसाले कई  प्रकार के होते है जैसे गर्म मसाले, चाय के मसाले आदि |

Investment in masala packing business –  मसाला पैकिंग  बिजनेस  में लागत कितनी लगेगी?

मसाला पैकिंग बिजनेस की शरुवात मात्र 10,000/- रुपयों से भी  कर सकते है |  बाजार से साबुत मसाले लेकर उनको खुद पीस  सकते है और Small Packing करके बाजार  में बेच सकते है |

मसाला पैकिंग बिजनेस  से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकरी यंहा देखे – Masala Packing Business Full Details

जब आपका काम अच्छा चलने लगे तो इसको बड़े स्तर पर कर सकते है |

मसलो की पिसाई के  लिए  Automatic Masala Packing Machine बाजार में आसानी से उपलब्ध है |

Earning in masala packing business – मसाला पैकिंग बिजनेस से कमाई कितनी होती है?

मसाला पैकिंग  बिजनेस से आप हर महीने  कम से कम 60,000 और उससे अधिक पैसा  कमा सकते है |

Leave a Comment