Post office Sukanya Samriddhi Yojana- बेटियों के लिये सुकन्या समृधि योजना

Post office Sukanya Samriddhi Yojana- सुकन्या समृधि योजना ( SSY )  बेटियों के  उज्वल भविष्य के लिये बनाई गई योजना है | यह केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक बचत योजना ( Saving Scheme For Girl Child ) है, जिसमे निवेश करके भविष्य में  बेटियों की शिक्षा और शादी के लिये लाभ ले सकते है  आइये जानते है सुकन्या समृधि योजना के बारे में विस्तार से –

पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृधि योजना क्या है – What is Post office Sukanya Samriddhi Yojana

यह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का ही एक भाग है | केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई यह  योजना भारतीय नागरिको के लिये है | सुकन्या समृधि योजना का लाभ भारतीय डाक घर  ( Indian Post Office )  में खाता खुलवाकर ले सकते है यह एक छोटी बचत योजना है |

पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृधि योजना  का उदेश्ये –

यह योजना बेटियों के भविष्ये को ध्यान में रखकर बनाई गई है | योजना का मुख्य उदेश्ये भूर्ण हत्या को रकना , बेटा- बेटी में भेद को ख़त्म करना और बेटियों को शिक्षा की उच्च शिक्षा पर जोर देना है |

इस योजना में गरीब आदमी भी कम से कम  राशि निवेश करके अपनी बेटी के लिए बहुत अच्छा पैसा जोड़ सकता है |

कोन-कोन सुकन्या समृधि योजना का लाभ ले सकता है?

यह योजना सिर्फ बेटियों के लिये है इसलिए जो भी व्यक्ति ( Parents or Legal Guardians )  बेटी का पिता है वह अपनी बेटी के लिये सुकन्या समृधि योजना में खाता  खुलवा सकता है और इस योजना का लाभ ले सकता है |

एक व्यक्ति को अधिकतम अपनी दो बेटियों के नाम से ही इस योजना का लाभ मिल सकता है |

खाता खुलवाने के लिये बेटी की आयु 10 वर्ष  से कम होनी चाहिए |

सुकन्या समृधि योजना का खाता कंहा खुल सकता है?

Post office Sukanya Samriddhi Yojana  का लाभ लेने के लिये   भारतीय डाक विभाग/इंडियन पोस्ट ऑफिस यह सुविधा देता है | पोस्ट ऑफिस में जाकर इस योजना के लिये  खाता खुलवा सकते है |

खाता खुलवाने के लिए क्या क्या चाहिए –

इस योजना का लाभ लेने के लिए आप अपने नजदीक के डाक घर जाइये Post office Sukanya Samriddhi योजना का फार्म लेकर उसे भरकर मिनिमम धन राशि के साथ जमा करा दीजिये |

इस फार्म के साथ आपको बेटी का जन्म प्रमाण पत्र और अभिभावक का आधार कार्ड या  राशन कार्ड या  वोटर आई डी कार्ड  आदि  निवास  पते के लिए कोई सरकारी दस्तावेज सलग्न करे |

आपके 3 फोटो  – जिनमे दो फॉर्म पर लगेंगे और एक पास बुक के लिए फोटो आपको चाहिए |

Post office Sukanya Samriddhi Yojana ( SSY ) का क्या लाभ है?

इस योजना में इंटरेस्ट रेट 7.6%   मिल रहा है जो की बैंक के फिक्स्ड डिपाजिट से भी अधिक है |

यंहा आप कम से कम 250 रुपए से खाता ( Account Open ) खुलवा सकते है और एक फैनेंशियल ईयर में कम से कम 250 रुपए और  अधिक्कतम 1,50,000   रुपए  जमा करा सकते है  और यह राशि 14 साल तक जमा करा सकते है |

अगर एक फैनेंशियल ईयर  में कम से कम राशी जमा नहीं करवाई गई  तो 50 रुपए की पेनल्टी जमा करवानी पड़ेगी |

Maturity of Account / Money Withdraw –  पैसा कब निकल सकते है –

बेटी के 21 वर्ष आयु पूर्ण होने पर या बिटिया की शादी पर, जो भी पहले हो  आप अपना पैसा निकल सकते है | यह योजना आपकी बेटी की  उच्च शिक्षा और शादी के खर्च के लिये है |

बेटी के 18 वर्ष आयु पूर्ण होने पर  उच्च शिक्षा के लिए 50% तक  पैसा निकल सकते है |

पोस्ट ऑफिस में खाता  खुलवाने पर आपको एक पास बुक मिलेगी | इंडियन पोस्ट ऑफिस में अभी ऑनलाइन बैंकिंग सेवाए   उपलब्ध नहीं है |

योजना में टैक्स लाभ क्या है -Post office Sukanya Samriddhi Yojana Tax Benefit

एक फाइनेंश्यल ईयर में  80 C के अंतर्गत (Under Section 80 C of the Income Tax Act 1961 )  इस योजना में पैसा निवेश करने पर  1,50,000 रुपए तक का या सुकन्या समृद्धि  योजना में निवेश की गई राशि का  टैक्स बेनिफिट ले सकते है |

Small Saving Schemes Interest Rates – छोटी बचत योजनाओ पर  ब्याज दरें

छोटी बचत योजनाओ ( Small  Saving Scheme ) पर मिलने वाली  ब्याज दरें ( Interest Rates )  निम्न प्रकार है –

क्रमांक

( S.No )

योजना का नाम

( Saving Schemes )

ब्याज दरें %

( Interest Rates  % ) 

1 सेविंग डिपाजिट ( Saving Deposits ) 4.0
1 साल की जमा 5.5
2 साल की जमा 5.5
3 साल की जमा 5.5
5 साल की जमा 6.7
2 5 साल की आर डी

( Recurring Deposit )

5.8
3 वरिष्ठ नागरिक बचत योजना

Senior Citizen Saving Scheme

7.4
4 राष्टीय बचत पत्र /NCS ( National Saving Certificate ) 5.9
5 पीपीएफ / PPF ( Public Provident Fund Scheme ) 7.1
6 सुकन्या समृद्धि योजना /SSY 7.6
7 किसान विकास पत्र / KVP  Kisan Vikas Patra 6.9

बेहतर रिटर्न्स की वजह से पिछले कुछ सालो में म्यूच्यूअल फंड्स इन्वेस्टमेंट में बहुत उछाल आया है और लोग सेविंग्स के लिए भी म्यूच्यूअल फंड्स में इन्वेस्ट कर रहे है |

जानिये कोनसे म्यूच्यूअल फंड्स ने दिया है शानदार रिटर्न्स – क्लिक करे 

Leave a Comment