What is Axis Mid Cap Fund- एक्सिस मिडकैप फण्ड क्या है?
Axis Mid Cap Fund-इस फण्ड का पैसा शेयर बाजार की मध्यम श्रेणी ( मिडकैप ) की कंपनियों में लगता है |
मिडकैप कम्पनिया वो कम्पनिया होती है जिनकी ग्रोथ लगातार हो रही है पर वो अभी लार्ज कैप कंपनी नहीं बनी है |
मिडकैप फण्ड में निवेश मतलब ऐसी ही कंपनियों में निवेश है | यंहा मार्किट के उतार चढ़ाव का असर मिलाजुला रहता है |
इस फण्ड में रिटर्न ठीक रहता है तो जोखिम भी कम रहता है |
मिडकैप फण्ड में में किया गया निवेश , निवेशक के पोर्टफोलियो के स्माल कैप और और लार्ज कैप निवेश के उतार- चढ़ाव को संतुलित रख सकता है |
किन्ही दो कंपनियों को शेयर मूल्य के आधार पर कंपनी के साइज़ (( Market Capitalization ) का अनुमान नहीं लगा सकते है |
Is it a good time to invest in Axis Mid-cap fund? – कब निवेश करना सही रहेगा 2021
एक सही समय पर किया गया निवेश आपको भविष्ये में बहुत अच्छा मुनाफा दे सकता है पर सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है की कहा और कब निवेश किया जाये | बाजार में बहुत सारे ऑप्शन मौजूद है |
एक अच्छा निवेशक जिसको बाजार की बहुत अच्छी पकड़ है वो बाजार के उतार चढ़ाव, दोनों ही समय अच्छा मुनाफा कमा लेता है |
बहुत से लोग बाजार में गिरावट के दौरान अपना पैसा निकाल लेते है पर एक अच्छा निवेशक इसे मोके की तरह देखता है और गिरते हुवे बाजार में भी निवेश करता है और समय आने पर मुनाफा कमाता है |
Which Axis Mid Cap Fund is best? | कौनसा एक्सिस मिडकैप अच्छा है-
अगर आप रेगुलर फण्ड लेते है तो आपको यंहा 1-2% तक ब्रोकर / AMC को कमीशन ( Expense Ratio ) देना पड़ेगा |
अगर किया गया निवेश शार्ट टर्म ( Short Term ) के लिए है तो ये कमीशन आपको बहुत कम लगेगा पर लॉन्ग टर्म ( Long Term ) पर Expense Ratio बहुत अधिक हो जाता है |
इसलिए डायरेक्ट फण्ड में ही निवेश करना ज्यादा फायदेमंद रहता है |
Axis Mid Cap Fund का Expanses Ratio 1.87% है |
Axis Mid Cap Fund – Growth
यह एक मिडकैप फण्ड है इस फण्ड का साइज 8608.32 Cr. है | इस फण्ड में दो तरीके से निवेश कर सकते है –
- Regular
- Direct
Regular Fund में निवेश करने पर इस फण्ड का Expanses Ratio 1.87% है |
एक मुश्त निवेश ( One Time Invest )- RETURNS (NAV as on 05th March, 2021)
5 मार्च 2021- NAV- 55.12
इस फण्ड में कम से कम 5000 रुपए से एक मुश्त निवेश ( One Time Invest ) शुरू कर सकते है |
1 महीने पर रिटर्न –
दिनांक 5 फरवरी 2021 को NAV 52.36 थी और आज दिनांक 5 मार्च 2021 को NAV 55.12 है | मतलब एक महीने के शार्ट टर्म निवेश पर इस फण्ड ने 5.27% का Return दिया है |
3 महीने पर रिटर्न –
5 दिसम्बर 2020 को NAV 48.24 थी और आज दिनांक 5 मार्च 2021 को NAV 55.12 है | मतलब 3 महीने के शार्ट टर्म निवेश पर इस फण्ड ने 14.40 % का Return दिया है |
6 महीने ( अर्दवार्षिक ) पर रिटर्न –
8 सितम्बर 2020 को NAV 41.04 थी और आज दिनांक 5 मार्च 2021 को NAV 55.12 है | मतलब 6 महीने के शार्ट टर्म निवेश पर इस फण्ड ने 32.56% का Return दिया है |
1 वर्ष ( वार्षिक ) पर रिटर्न –
5 मार्च 2020 को NAV 40.42 थी और आज दिनांक 5 मार्च 2021 को NAV 55.12 है | मतलब 1 साल के निवेश पर इस फण्ड ने 36.37 % का Return दिया है |
अगर आपने 10,000/- रूपये यंहा एक साल के लिए एक मुश्त निवेश किये होते तो आज इनका बाजार मूल्य 13,636 रुपए हो जाता |
SIP ( Systematic Investment Plan ) RETURNS- (NAV as on 05th March, 2021)
5 मार्च 2021- NAV- 55.12
कम से कम 500 रुपए/ महीना के SIP से इस फण्ड में इन्वेस्ट शुरू कर सकते है |
इस फंड में SIP दवारा निवेश करने पर पिछले 1 वर्ष में 33.85% का रिटर्न दिया है
Crisil ने इस फण्ड को 5 स्टार की रेटिंग दी है|
नोट – Disclaimer for Investors/ Website Visitors