Travel Insurance Online – इंश्योरेंस/ बीमा का मतलब है की हम किसी बीमारी या दुर्घटना में लगने वाले खर्च से अपने को सुरक्षित कर ले |
किसी भी बीमारी या दुर्घटना में कितना तक खर्च आ सकता है इसका हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते |
इंश्योरेंस कंपनी को सालाना या कैसे भी कुछ पैसे देकर आप इस लगने वाले खर्च से राहत पा सकते है |
What is Travel Insurance? ये ट्रेवल इंश्योरेंस क्या होता है?
जब भी हम यात्रा करते है तो यात्रा के दौरान कोई भी घटना -दुर्घटना होने का खतरा होता है | हमारी यात्रा बस, रेलगाड़ी , हवाई जहाज , पानी का जहाज या अन्य किसी भी परिवहन से हो सकती है |
आपने अक्सर देखा होगा की जब भी हम किसी बस या ट्रैन की टिकिट बुक करते है तो उसमे एक छोटा सा मूल्य लगभग 1-10 रुपए यात्रा बीमा का जुड़ा होता है |
ये पैसा बीमा कंपनी लेती है और किसी अगर कोई दुर्घटना हो जाये तो मेडिकल के खर्चा बीमा कंपनी वहां करती है | इसे ही Travel Insurance कहते है |
Travel Insurance उस वक़्त बहुत जरुरी होता है जब हम कंही यात्रा कर रहे होते है या अपने घर से दूर होते है देश – विदेश में और
ऐसे में अगर हमारे साथ कोई भी हादसा हो जाये तो लगने वाले मेडिकल खर्च को वहन करना मुश्किल होता है
इसके लिए हमे Travel Insurance लेना चाहिए |
When should we buy – ट्रेवल इंश्योरेंस कब लेना चाहिए –
ट्रेवल इन्सुरेंस लेने की कोई बाध्यता नहीं होती है ये सब आपके ऊपर निर्भर करता है, आप चाहे तो Travel Insurance ले और आप चाहे तो ट्रेवल इन्सुरेंस न ले |
लेकिन भविष्य की होनी – अनहोनी का किसी को कुछ भी पता नहीं इसलिए अगर समय रहते ट्रेवल इन्सुरेंस ले लेंगे तो आपको ही सहूलियत होगी |
यात्रा के दौरान जब हम अपनी ट्रेन /फ्लाइट बुकिंग कर रहे होते है उसी वक़्त ट्रेवल इन्सुरेंस भी ले लेना किये | कुछ लोग सोचते है की बाद में देख लेंगे और ले लेंगे | पर जब लेना ही है तो समय पर ट्रेवल Insurance लेना बहुत अच्छा होगा |
Where can I buy? ट्रेवल इंश्योरेंस कंहा से लेना चाहिए –
Travel Insurance Online और ऑफलाइन कंही से भी ले सकते है ये आपके ऊपर निर्भर करता है | Online Travel Insurance लेना बहुत आसान है |
आप Google पर Online Search करे यंहा आपको बहुत से कम्पनिया मिल जाएगी जो Online Insurance करती है इनको आपस में तुलना ( Compare ) करे और जो अच्छा हो ले सकते है |
निम्नलिखित कम्पनिया है जो आपको Online Travel Insurance देती है आप आसानी से खरीद सकते है –
Top 10 online travel insurance companies 2021
- ICICI LOMBARD
- Religare Health Insurance
- Reliance General Insurance
- HDFC ERGO General Insurance
- TATA AIG Health Insurance
- National Insurance
- SBI General Insurance
- Royal Sundaram Insurance
- Bharti Axa
- STAR Health
How much does travel insurance cost? | इसकी क्या कीमत होती है –
वैसे तो ट्रेवल इंश्योरेंस की कीमत बहुत ही कम होती है
कम से कम यह 100 रुपए भी हो सकती है |
लेकिन ट्रेवल की इंश्योरेंस कीमत निर्भर करती है की –
आयु ( Age )- आपकी आयु कितनी है अधिक आयु होने पर इसकी कीमत भी बढ़ती जाएगी |
60 वर्ष से ऊपर होने पर गंभीर बीमारिया होने का खतरा भी होता है |
ध्यान रखे की कुछ बीमा कम्पनिया उम्र की बाध्यता भी रखती है |
बहुत सी बीमा कम्पनिया 85 वर्ष से ऊपर के लोगो के लिए ट्रेवल इंश्योरेंस नहीं करती है |
Pre Existing Disease- ये निर्भर करता है कि आप बिलकुल स्वस्थ्य है
या आपको पहले से कोई बीमारी है या नहीं |
Trip Duration- आपका टूर कितना लम्बा या कितने दिनों का होगा |
How many people are travelling- आप कितने लोग या फॅमिली मेंबर ट्रिप पर जा रहे है |
Sum Insured Amount – यह वह धनराशि होती है जो दुर्घटना होने पर बीमा कंपनी वहन करती है | विदेश भर्मण पर यह राशि डॉलर या जो भी उस देश की मुद्रा हो उसके अनुसार लेनी होती है |
What are the benefits of travel Insurance?
जब हम अपने देश से बहार कंही घूमने जाते है तो हम सभी चाहते है-
की हमारा सफर बहुत अच्छा और यादगार हो |
जब हम Travel कर रहे होते है , तो हमारे साथ किसी भी तरह की कोई भी दुर्घटना हो सकती है
इसके लिए हमें यात्रा में बहुत सावधानी रखनी |
उस समय अगर हमारे पास ट्रेवल इंश्योरेंस है तो इसके बहुत फायदे होते है जैसे की –
मेडिकल इमरजेंसी ( Medical Emergency )- ट्रैवलिंग के दौरान किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी होने पर मेडिकल ट्रीटमेंट में लगने वाला खर्च ट्रेवल इंश्योरेंस कंपनी वहन करती है |
पासपोर्ट खोने पर ( Passport Loss )– अगर विदेश ट्रैवलिंग के दौरान आपका पासपोर्ट खो जाता है तो आप
वंहा की लोकल पुलिस को इन्फॉर्म करे |
ट्रेवल इंश्योरेंस कंपनी को भी आपका जो भी एक्सपेंसेस हो आपको मिल जायेगा |
Baggage Lost- अगर आपका बैग एयरपोर्ट पर कंही खो जाता है तो आप बैगेज क्लेम काउंटर पर जाइये
वंहा पर बैगेज लॉस का फॉर्म फाइल करिये और इंश्योरेंस क्लेम का फॉर्म भी भरिये |
आपका जो भी अमाउंट ( compensation ) बनता है वो आपको ट्रेवल इन्शुरन्स कंपनी दवारा मिल जायेगा
कुछ कम्पनिया तो आपको आपका बैगेज देर ( Baggage Delay ) से मिलने तक का मुआवजा देती है |
एक्सीडेंटल डेथ केस में जो भी नोमिनि ( Nominee ) होगा उसको अच्छा ( Sum Assured ) पैसा मिल जायेगा |
बहुत से देश ऐसे भी है जो बिना ट्रेवल इंश्योरेंस के आपको वीसा ( VISA ) नहीं देंगे इसलिए Travel Insurance लेना बहुत जरुरी है |
How To Buy Travel Insurance Online- ऑनलाइन ट्रेवल इंश्योरेंस कैसे खरीदते है –
किसी भी कंपनी का Online Travel Insurance लेने के लिए Internet Browser पर उसको सर्च करे और और उसकी ऑफिसियल साइट पर जाये –
सबसे पहले आप यह देखे की आपको कितने लोगो का इंश्योरेंस ट्रिप पर जाने वाले लोगो की संख्या ) लेना है
या कितने लोग Internatioal Trip पर जा रहे है |
इसके बाद कोनसे देश ( Destination ) जा रहे है
और कितने दिन ( Trip Duration ) के लिए जा रहे है यह सब तय करे |
यंहा आपको अलग अलग पैकेज ( Packages ) दिखेंगे इसमें आपको पता चलेगा की इस Insurance Plan में क्या क्या Include है |
आप अपनी सहूलियत के हिसाब से कोई सा भी Select कर ले और BUY NOW पर क्लिक करके खरीद ले |
यंहा आप View More Benefits पर क्लिक करके इसके होने वालो फायदों के बारे में और जानकारी ले |
ऑनलाइन ट्रेवल इंश्योरेंस लेते समय निम्न बताओ का ध्यान रखे –
- Insurance Plan में क्या क्या Include है |
- कौन कौन सी बीमारि का इलाज इसमें Include है|
- Cashless है या नहीं |
- Company का Customer Support केसा है |