5 Best Uses of Used Tea Leaves – उपयोग में ली गई चाय पत्ती का क्या करे 2024

Uses of Used Tea Leaves: Recycle Tea Bags , Ways to Reuse Tea Bags हमारे दिन की शुरुवात चाय से होती है, अगर चाय न पीये तो उठान मुश्किल  हो जाता है । चाय पीने से ताजगी महसूस होती है और मूड फ्रेश हो जाता है ।

भारतीय परिवारों में एक दिन में दो बार तो चाय बन ही जाती है और भारत में तो चाय पीने का चलन ज्यादा ही है , घर में मेहमान आ जाये तो चाय जरूर बनती है ।

हर गल्ली मोहलो के नुक्कड़ पर चाय की टपरिया आपको देखने को मिलेगी जंहा लोग चाय पीते नजर आएंगे । भारत चाय के उत्पादन में दुनिया का दूसरा बड़ा देश है और 80 % चाय की खपत भी भारत में ही होती है ।

चाय बनाने में चाय पत्ती का उपयोग किया जाता है और जब चाय बन जाती है तो चाय को छान लेते है और उपयोग में ली गई चाय पत्ती को फेंक देते है । घर, चाय की थडियो , रेस्टोरेंटो आदि जगहों  पर उपयोग में ली गई चाय की पत्ती को फेंक दिया जाता है ।

दोस्तों इस चाय पत्ती को फेकने के बजाये और भी बहुत कुछ काम में ले सकते है ।

आइये जानते है की उपयोग में ली गई चाय का क्या करे  और कैसे काम में ले ।

 Uses of Used Tea Leaves
Image Credit- Canva

Used Tea Leaves as Fertilizer – पेड़ पोधो के लिए खाद बनाने में चाय पत्ती का उपयोग 

उपयोग में ली गई चाय पत्ती को  फर्टिलाइजर के रूप में भी काम ले सकते है। इससे पेड़ पोधो की अच्छी ग्रोथ होती है । चाय  में  पोटेशियम, नाइट्रोजन, फॉस्फोरस  जैस  तत्व  होते  है जो  फर्टिलाइजर के रूप में  लाभदायक है ।

कैसे उपयोग में ले  ( How to use ) – 

  • इसे काम में लेने के लिए पहले चाय पत्ती को  छलनी  की सहायता से साफ़ पानी में  धो ले ।
  • फिर इस चाय पत्ती को अच्छे से धुप में  सूखा ले
  • अब इस सुखी चाय पत्ती को  पेड़ पोधो के गमलो में डाल दे ।
  • ये ध्यान रहे की इसे सुखना जरूर है गीली होने पर इसमें चीनी का मीठा रस  रहता है जिसकी वजह से पेड़ पोधो की जड़ो में चीटिया व अन्य कोई कीड़े लग सकते है।

Used Tea Leaves For Reduce Dark Circle Under The Eyes – आँखों के काले धब्बे हटाए 

चाय में ऐंटिऑक्सिडेंट्स (Antioxidants ) तत्व होते है जो त्वचा के लिए लाभदायक होते है ।

कैसे उपयोग में ले ( How to use) –

  • उपयोग में ली गई Tea Bags को अच्छे से निचोड़ ले ।
  • अब इसे धीरे धीरे इसे पलकों के निचे जो डार्क सर्किल है उन पर घुमाये ।
  • आपको यह 15 से 20 मिनट तक करना है ।
  • तुरंत आपको इसका परिणाम नहीं मिलेग लेकिन कुछ दिनों बाद आपको इसका असर नजर आने लगेगा ।

Used Tea Leaves For Reduce Dark Circle Under The Eyes Remove Blemishes From The Face – चेहरे से  दाग धब्बे हटाए 

चाय पत्ती को रोजाना चेहरे पर लगाने से चेहरे के दाग धब्बे भी मिट जाते है ।

कैसे उपयोग में ले ( How to use ) –

  • उपयोग में लिए गए Tea Bag को काटकर चाय पत्ती को एक कटोरी में निकाल ले ।
  • अब इसमें एक चम्मच शहद डाल ले
  • दोनों को चम्मच से  अच्छे से मिलाकर  एक पेस्ट बना ले ।
  • अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगा ले ।
  • 10 से 15 मिनिट बाद बाद साफ पानी से चेहरे को धो ले ।
  • कुछ देने में ही इसका फर्क आपको दिखने लगेगा ।

Degrease Your Oily Pans – बर्तन को चमकाए 

उपयोग में ली गई चाय पत्ती को बर्तन साफ़ करने में भी काम में ले सकते है ये चिकनाई को हटाती है।

कैसे उपयोग में ले ( How to use ) –

  • किसी  भी  बर्तन पर पर तेल जमा हो या जिस बर्तन को साफ़ करना हो उसमे चाय पत्ती डालकर थोड़ा गर्म पानी करके डाल दे ।
  • रात भर इसे पड़े रहने दे ।
  • सुबह इसे स्क्रब से पोंछ ले ये साफ़ हो जायेगा और इसे धो ले ।

Used Tea Leaves For Darkness Mehandi Designs – हाथो की महेंदी रचाने में 

चाय पत्ती का पानी मेहंदी में मिलकर लगाने से मेहंदी अच्छी रचती है ।

कैसे उपयोग में ले ( How to use ) –

  1. चाय पत्ती को पानी  में उबाल ले ।
  2. इसे  छलनी की सहायता से छान ले और पानी को एक कटोरी में एकत्रित कर ले ।
  3. अब चाय के इस पानी को  जो महेंदी आपको लगनी है उस महेंदी पाउडर में डकार महेंदी को 5 से 6 घंटे के लिए भीगने दे ।
  4. अब इस महेंदी को हाथो पर लगाए ।
  5. ये  महेंदी हाथो पर बहुत अच्छी रचेगी और चमक भी रहेगी ।

क्या आप जानते है –

इलायची में कोनसा चमत्कारिक गुण होता है ?

गुड़ खाने से क्या हो सकता है आप सोच भी नहीं सकते ।

Leave a Comment