Voter Id Card Download करना अब बहुत ही आसान हो गया है | भारतीय मतदाता आने वाले समय में जल्द ही ऑनलाइन व देश में कंही से भी वोटिंग कर सकेंगे और इसके साथ ही फरवरी 2021 से अपना Digital Voter Id Card Download कर सकते है |
11 वे राष्टीय मतदाता दिवस ( National Voters’ Day- 25 January ) पर चुनाव आयोग द्वारा ये जानकारी दी गई है |
25 जनवरी-1950 को भारत निर्वाचन आयोग का गठन हुआ था और दिनांक 25 जनवरी-2011 से राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का शुभारंभ किया गया।
e-EPIC क्या है ? और e- EPIC या Digital Voter Id Card Download केसे करते है ?
e-EPIC का मतलब ई-मतदान पहचान पत्र है | ये एक पोर्तेब्ले डॉक्यूमेंट फोर्मेंट ( PDF File ) में होगा जिसको की आप अपने मोबाईल या कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते है |
वोटर आईडी कार्ड का उपयोग भारतीय मतदाता , मतदान करते समय या अपने पहचान पत्र के रूप में कर सकते है |
मतदाता इसको अपने मोबाईल में Dglocker App में save भी कर सकते है तथा इसका जब चाहे प्रिंटआउट भी कर सकते है |
सबसे पहले National Voter Services Portal पर अपना रजिस्ट्रेशन करे , आपको यंहा एक EPIC नंबर या रेफरेंस नंबर मिलेगा |
What is the EPIC number in voter id – EPIC नंबर क्या है?
EPIC नंबर का Full form- Electors Photo Identity Card होता है |
ये नंबर आपके वोटर id कार्ड में फोटो के उपर की तरफ लिखा हुवा 10 डिजिट का अल्फा नुमेरिक नंबर ही है |
इसे वोटर आईडी कार्ड नंबर भी कह सकते है |
- EPIC नंबर से आप यंहा login कर लीजिये |
- आपने मोबाइल नंबर को OTP के साथ वेरीफाई करिए |
- यंहा आपको 3 आप्शन मिलेंगे | आपको जो उचित लगे उस पर क्लिक करके अपना e-EPIC download करे |
- और डाउनलोड e-EPIC पर क्लिक करिए और अपना e- EPIC Download कर लीजिये |
- यह PDF Formet में डाउनलोड होगा |
- डाउनलोड करके आप अपने मोबाईल में सेव करके रख सकते है या इसका प्रिंट करके लेमिनिनेट करके अपने पर्स में रख सकते है |