Multani Mitti Ke Fayde – चेहरे की त्वचा और बालो को दे प्राक्रतिक सुंदरता

Spread the love
Multani Mitti Ke Fayde – पुराने समय में साबुन नहीं हुवा करती थी पर उस समय भी ओरते अपनी सुन्दरता का ख्याल तो रखती थी और अपने चहरे  को सुन्दर बनाये रखेने के लिए अधिकतर घरेलू नुस्के ही अपनाती थी |
Multani Mitti Ke Fayde बहुत है |
आइये जानते है मुल्तानी मिट्टी के बारे में –

What is Multani Mitti -मुल्तानी मिट्टी क्या होती है?

जब साबुन और केमिकल युक्त क्रीम नहीं हुवा करती थी तो ओरते अपने चहरे को सुंदर बनाये रखने के लिए मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करती थी |
ये मिट्टी पीले  रंग की होती है और सामान्य मिट्टी से थोड़ी अलग होती है और ये पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त में होती है इसलिए इसे मुल्तानी मिटटी ( Multani soil ) कहते है |
Multani Mitti  आपको कंही भी पंसारी या किराने की दुकान आसानी से मिल जाएगी |

मुल्तानी मिट्टी के फायदे और उपयोग-

इस  मिट्टी का उपयोग चेहरे की त्वचा और बालो को प्राक्रतिक रूप से सुन्दर बनाने में किया जाता है |

मुल्तानी मिट्टी बहुत ही उपयोगी होती है आप मुल्तानी मिटटी को निम्नलिखित उपयोग में ले सकते है –

– चहरे के किल मुहासो को रोकने में
– तवचा की तेलिये रहित बनाने में
– बालो को मुलायम बनाने में
– आँखों के निचे बने काले घेरो को  हटाने में

Oily Skin के लिए मुल्तानी मिट्टी को केसे काम में ले –

अगर आपके चहरे की त्वचा  आयली ( Oily Skin )  है तो ये मिट्टी आपके लिए बहुत उपयोगी है और आप इसका उपयोग कर  सकते है |

मुल्तानी मिट्टी को कैसे उपयोग में ले – लगाने की विधि

तेलिये त्वचा   के लिए आप करीब 100 ग्राम मुल्तानी मिट्टी किसी कटोरे में भिगो कर रख दे और उसमे थोडा गुलाब जल की कुछ बुँदे भी  डाल दे और  एक  पेस्ट जेसा  बना ले
कुछ समय पश्चात्  उस्कोअपने चहरे पर लगा ले और 30 से 40 मिनट तक अपने चहरे पर रहने दीजिये |
मुल्तान्नी मिट्टी को  लगाने के थोड़ी देर बाद ही ये सूखने लगती है और एक परत सी चहरे  पर बन जाती हो और पपडिया बन जाती है आप इसको  अच्छी  तरह से  सूखने दीजिये |

सावधानी रखे –

मुल्तानी मिट्टी आपके चहरे का सारा आयल सोख लेती है है और आपकी तवचा को एक ठंडा अहसास देती है |
कुछ समय बाद आप इसको धो ले  और ध्यान रहे चेहरे को धोने के बाद आप मॉइस्चराइजर जरूर लगाए |
आपकी त्वचा  में निखार आ जायेगा और त्वचा  भी आयल फ्री हो जाएगी |

सामान्य त्वचा के  के लिए  Multani Mitti Ke फायदे और उपयोग –

अगर आपके चेहरे की त्वचा  सामन्य है  तो  और निखार लाने में भी आप इसका उपयोग कर सकते है |
आप मुल्तानी मिट्टी में   चंदन पाउडर , पपीते का पल्प,  कच्चा दूध , टमाटर का रस ,हल्दी पाउडर, शहद ,निम्बू का रस इत्यादि  सब चीजे अलग अलग भी मिलाकर इसका पेस्ट बनाकर लगा सकते है |

Multani Mitti Ke Fayde- बालो के लिए

मुल्तानी मिट्टी को आप बालो में भी लगा सकते है आपके बाल बहुत सुन्दर और  मुलायम हो जायेंगे |

Leave a Comment