Rajasthan High Court Jodhpur Recruitment: Post of Junior Personal Assistant Hindi 2024

Spread the love

Rajasthan High Court Jodhpur Recruitment: राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया Post of Junior Personal Assistant Hindi 2024, Letest News हिंदी में रोजगार समाचार , Rajasthan Employment News 2024

राजथान उच्च  नायालय जोधपुर द्वारा कनिष्ठ निजी सहायक  ( हिंदी ) ( Junior Personal Assistant ( Hindi ) )  के रिक्त पदों पर पर  सीधी भर्ती  के लिए सुचना जरी की गई है।
इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।

Rajasthan High Court Junior Personal Assistant – रिक्तियों की संख्या एवं आरक्षण

राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर जूनियर पर्सनल असिस्टेंट ( हिंदी )  भर्ती 2024 के तहत, राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर 30  जूनियर पर्सनल असिस्टेंट  पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा।

श्रेणी-विशिष्ट नौकरी की जानकारी निमानुसार है –

कुल पदों  की  संख्या ( Total Number of Vacancy ) 30 है-

13 पोस्ट जनरल केटेगरी

6 पोस्ट OBC कैटेगरी

3 पोस्ट ST केटेगरी

4 पोस्ट SC कैटेगेरी

3 पोस्ट EWS कैटेगेरी

1 पोस्ट MBC कैटेगेरी

सभी आरक्षित केटेगरी से सम्बंधित आवेदक को प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे।

SC/ST/OBC  केटेगरी के आवेदक Cast Certificate

दिव्यांगजन आवेदक को  Disability Certificate

EWS केटेगरी के आवेदकों को Income & Asset Certificate पेश करने पड़ेंगे।

Rajasthan High Court Jodhpur Recruitment 2024

विभाग राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर
पद का नाम जूनियर पर्सनल असिस्टेंट ( हिंदी )
पदों  की संख्या 30
आवेदन का प्रारूप ऑनलाइन
वेतन दो वर्ष तक 23700/- प्रतिमाह Fixed ( Probationer Trainee )

पे – मैट्रिक्स लेवल  L-10 के  अनुसार  पे  स्केल  33800- 106700/-

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता Graduate

Basic knowledge of  computer

आयु ( Age ) 1 जन्वरी 2025 को 18 वर्ष से अधिक हो और 40 वर्ष से कम हो।

आरक्षित वर्ग को नियमनुसार 5 वर्ष तक की छूट

विधवा और तलाकशुदा महिला के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।

चयन का तरीका प्रतियोगी परीक्षा हिंदी शार्ट हैंड टेस्ट एवं कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड टेस्ट
परीक्षा का स्थान एवं तिथि परीक्षा जयपुर में आयोजित की जाएगी,

परीक्षा की तिथि  15 अप्रैल 2024 से 30 अप्रैल 2024 तक

राजस्थान उच्च न्यायालय की अधिकृत वेबसाइट https://hcraj.nic.in/

Disclaimer- विस्तृत और सही जानकारी के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय की अधिकृत वेबसाइट पर विजिट करे –  https://hcraj.nic.in/

Agniveer Recruitment 2024: 25000 अग्निवीर पदों के लिए आवेदन, अंतिम तीथी 21 मार्च

Leave a Comment