Nahargarh Biological Park Jaipur – Timing Location Ticket Price

Spread the love

Nahargarh Biological Park: अगर आप जयपुर से है या कसी अन्य शहर से परिवार के साथ जयपुर घुमने आये है, तो Nahargarh Biological Park एक बहुत अच्छी  जगह है मनोरंजन  करने के लिए, खास तोर से बच्चो के लिए तो बहुत  ही मजेदार  हैं|
अगर आप नाहरगढ़ बायोलॉजिकल  पार्क  जाना चाहते तो इससे  सम्बंधित सभी तरह की जानकारी  और अनुभव आपसे शेयर कर रहे है ताकि एन्जॉय कर सको |

Nahargarh Biological Park Jaipur Rajasthan – नाहरगढ़ जैविक उद्यान जयपुर 

Nahargarh Biological Park Jaipur
Nahargarh Biological Park Jaipur

नाहरगढ़ जैविक उद्यान जयपुर वर्ष 2016 में बनकर पर्यटकों के लये खोला गया था | यह जयपुर शहर से बाहर की और जयपुर -दिल्ली रोड, NH8  पर स्थित है | इससे पहले Jaipur Zoo जयपुर में ही M I Road पर  स्थित  था   जिसको शहर के बीचो बीच  आने और बढ़ते प्रदूषण को देखते हुवे स्थान्तरित  किया गया |

Nahargarh Biological Park Jaipur
Nahargarh Biological Park Jaipur
Nahargarh Biological Park Jaipur
Nahargarh Biological Park Jaipur
Nahargarh Biological Park Jaipur
Nahargarh Biological Park Jaipur

इस पार्क के निर्माण मुख्य उदेश्ये लुप्प्त होते  वन्य जीवो और वनस्पतियों को बचाना और उनका सरक्षण करना  है| यह पार्क 7.2 वर्ग किलोमीटर  क्षेत्र में फैला हुवा है  जिसमे कई तरह के जंगली जानवर आपको देखने को मिलेंगे | यह वर्तमान वनस्पतियों और जीवों पर शोध करने और जनता को शिक्षित करने के लिए भी एक उत्कृष्ट स्थान है।

यंहा आपको कई तरह के वन्य जीव देखने को मिलेंगे मुख्यतः शेर, वाइट टाइगर , मृग, बारहसिंघा ,  तेंदुए,  सिवेट, स्लॉथ भालू, मगरमच्छ, घड़ियाल , ऊदबिलाव, दरियाई घोडा  आदि| पक्षीविज्ञानी नाहरगढ़ जैविक उद्यान में पक्षियों की लगभग 285 प्रजातियों को देखने की उम्मीद कर सकते हैं, जिसमें व्हाइट-नेप्ड टाइट अपने अद्वितीय वितरण के कारण सबसे लोकप्रिय प्रजाति है।

यंहा आपको भर्मण करने के लिए बैटरी चलित रिक्शा मिल जायेंगे जिनके दवारा आप पार्क में घूम  सकते है | पार्क के अंदर पॉलीथिन प्रतिबंधित है | पार्क के अंदर Ladies & Gents Toilet एवं Drinking Water की सुविधा भी पर्यटकों के लिए उपलब्ध है |

इस पार्क में आपको गिलहरियाँ भी बहुत मिलेंगी जो कुछ खाने के लिए दौड़कर आपके नजदीक आती है |

How To Reach Nahargarh Biological Park Jaipur – नाहरगढ़ जैविक उद्यान  कैसे  जा सकते हैं ?Nahargarh Biological Park जयपुर-दिल्ली मार्ग  स्थित है, सिंधी कैंप बस स्टैंड से अगर आप जाते है तो लगभग 17 किलोमीटर है और कार से यंहा तक पहुँचने में   लगभग 40 मिनट का समय लगता है |

Nahargarh Biological Park Jaipur
Nahargarh Biological Park Jaipur

सिंधीकैम्प बस स्टैंड या Jaipur Railway Station से  आप दो रास्तो से आप जा सकते है –

  1. जयपुर रेलवे स्टेशन से सिंधी कैंप बस स्टैंड होते हुवे चांदपोल , बड़ी चौपड़ , हवामहल , जलमहल, आमेर रोड से Amber Fort से आगे निकलकर यह रोड Jaipur – Delhi Highway NH8 से जुड़ता है और यंहा से दिल्ली की तरफ जाते है तो कुकुस से थोड़ा पहले बाई तरफ यह स्थित  है |
  2. दूसरा रास्ता सिंधी कैंप बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन से आप M I Road होते हुवे पहुंच  कर कर बांई तरफ  से दिल्ली रोड पर मूड जाये और फिर यंहा से सीधा यह भी ट्रांसपोर्ट नगर – कुंडा – कूकस  करीब 1 किलोमीटर पहले बाईं तरफ आपको मुड़ना पड़ेगा |

जयपुर एयरपोर्ट से यह करीब 25 किलोमीटर दूर है |

Nahargarh Biological Park Jaipur Address and Phone Number – पता एवं फोन नंबर

Postal Address :
Nahargarh Biological Park (Jaipur Zoo),
NH 8, Kukas, Rajasthan 302028.
Telephone No.: 0141-2617319
Email Address :
jaipur_zoo@rediffmail.com; dcfwl.zoo.forest@rajasthan.gov.in

फ़ोन नंबर – 0141-2617319

Nahargarh Biological Park Visit Timings and Entry Fee – खुलने का समय एवं टिकट

अगर आप नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क जाना कहते है  तो  पार्क के खुलने और बंद होने एक समय निर्धारित किया गया है | आप उसी समय के अनुसार Entry करे और फिर समय से Exit हो जाये | ये समय सर्दियों और गर्मियों के मौसम के अनुसार  निम्न प्रकार से है –

Nahargarh Biological Park Jaipur Timings – नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क  का समय ( Visit Timings )

सर्दियों में ( In Winters ) – 15 October to 14 March Morning  9:00 AM To 5:00 PM

गर्मियों  में ( In Summer )  – 15 March to 14 October Morning 8:30 AM To 5:30 PM

Nahargarh Biological Park Jaipur Ticket Price – नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क टिकट  ( Entry Fee )

भारतीय नागरिक  ( Indian Citizen  ) Rs. 50/- Per Visit
विदेशी नागरिक ( Foreign Citizen ) Rs. 300/- Per Visit
छात्र – छात्राये भारतीय ( Indian Student ) Rs. 20/- Per Visit
Rs. 2 /- (  Extra charges for E-Mitra )
वाहन प्रवेश दर ( Vehicle Entry Fee / Parking Charges ) 
Motor Cycle / Scooter Rs  30/- Per Visit
Auto Rikshaw Rs 60/- Per Visit
Electro Van Rs 300/- Per Visit
Jeep/ Car / Mini Bus Rs  300/- Per Visit
Bus Rs 500/- Per Visit
कैमरा शुल्क ( Camera Fee )
भारतीय नागरिक  ( Indian Citizen  ) Rs 200/- Nos
विदेशी नागरिक ( Foreign Citizen ) Rs 400/- Nos

 

Leave a Comment